Our Social Networks

Aligarh News: चोरी की सजा में गरम चिमटे से जलाए नाबालिग, बाल काटे, वीडियो वायरल होने पर की गिरफ्तारी

Aligarh News: चोरी की सजा में गरम चिमटे से जलाए नाबालिग, बाल काटे, वीडियो वायरल होने पर की गिरफ्तारी

[ad_1]

Minor burnt with hot tongs in punishment of theft

गिरफ्तार।
– फोटो : Amar Ujala Digital

विस्तार


अलीगढ़ महानगर के ऊपरकोट कोतवाली इलाके में दबंगों ने दो नाबालिगों को चोरी के आरोप में ऐसी सजा दी कि हैवानियत भी शर्मसार हो जाए। आरोपियों ने दोनों बच्चों को पीटते हुए उन्हें गरम चिमटे से जलाया और बाल तक काट दिए। इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने पर पुलिस हरकत में आई और दो आरोपी गिरफ्तार कर लिए। 

घटनाक्रम के अनुसार मजदूरी करने वाले जाकिर के घर से आठ अगस्त को मोबाइल आदि सामान चोरी हुआ। उन्होंने इस चोरी के शक में अपने पड़ोस के ही दो नाबालिगों की जांच पड़ताल की। उनका संदेह था कि वे दोनों उनके बेटे के साथ खेलते हैं। वही चोरी करके ले गए होंगे। इस पर उन्होंने नौ अगस्त को दोनों को ऊपरकोट टीले के पास अपने घर बुलाया और उनसे चोरी को लेकर पूछताछ करते हुए घर का दरवाजा बंद कर लिया। 

इसके बाद अपने अन्य सथियों की मदद से उनके साथ मारपीट करते हुए गरम चिमटे से शरीर के कई हिस्सों गर्दन, पीठ व हाथों आदि जगह पर जलाया। इससे उनकी खाल तक पलट गई। बाद में कैंची से दोनों के सिर के बाल काट दिए। उन्हें आधा घंटे तक बंधक बनाए रखने के बाद जब छोड़ा तो वे रोते हुए घर पहुंचे। 

परिजनों ने पुलिस को सूचना देते हुए उन्हें अस्पताल भेजा। साथ में इस घटना का वीडियो भी बृहस्पतिवार को वायरल हो गया। इस पर पुलिस हरकत में आ गई और आनन-फानन कार्रवाई करते हुए पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर हाजी जाकिर, तालिम, नाबालिश, फैज आलम को नामजद किया। जिनमें से दो आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं। इंस्पेक्टर कोतवाली के अनुसार शनिवार को उन्हें जेल भेजा जाएगा। 

[ad_2]

Source link

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
Pocket
WhatsApp

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *