Our Social Networks

Aligarh News: जिला कारागार में सजाफ्ता बंदी की मौत, दुष्कर्म के आरोपों में काट रहा था सजा

Aligarh News: जिला कारागार में सजाफ्ता बंदी की मौत, दुष्कर्म के आरोपों में काट रहा था सजा

[ad_1]

Death of a convicted prisoner in the district jail

अलीगढ़ जिला कारागार
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार


अलीगढ़ जिला कारागार में दुष्कर्म के आरोपों में सजा काट रहे बंदी की बीमारी के चलते मौत हो गई। वह लंबे समय से बीमार था। उसका दीनदयाल से लेकर जेएन मेडिकल कॉलेज तक में उपचार चल रहा था। दो दिन पहले तबियत बिगडऩे पर उसे मेडिकल कॉलेज भरती किया गया। जहां शनिवार को मृत घोषित कर दिया गया।

कारागार के वरिष्ठ अधीक्षक बृजेंद्र यादव के अनुसार बन्नादेवी सारसौल के 50 वर्षीय कैलाश को पुलिस ने दो अप्रैल 2018 को जेल में दाखिल किया था। पिछले दिनों न्यायालय से उसे दुष्कर्म व पॉक्सो के मुकदमे में बीस वर्ष कैद की सजा सुनाई थी। बंदी कई तरह की बीमारियों से ग्रसित था। जिसके चलते उसका मेडिकल कॉलेज व दीनदयाल अस्पताल में समय समय पर भरती कर उपचार कराया गया। 

पिछले दिनों फिर तबियत बिगडऩे पर उसे शुक्रवार शाम मेडिकल कॉलेज भरती कराया गया। जहां शनिवार देर शाम उसे मृत घोषित कर दिया गया। इस पर पुलिस ने मजिस्ट्रेट की निगरानी में पोस्टमार्टम आदि कराकर शव परिवार को सौंप दिया है। बाकी जांच की जा रही है।

[ad_2]

Source link

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
Pocket
WhatsApp

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *