[ad_1]
सड़क दुर्घटना
– फोटो : SELF
विस्तार
तबादले के बाद अलीगढ़ से लखनऊ जा रहे खनिज अधिकारी की कार गुरसहायगंज कोतवाली क्षेत्र के हजरतपुर गांव के सामने हाईवे पर आलू लदे खड़े ट्रक में पीछे से टकरा गई। हादसे में खनिज अधिकारी व उनका बेटा घायल हो गया। खनिज अधिकारी की पत्नी की मौत हो गई। पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल भर्ती कराया।
वाराणसी के सरायनंदा खोजबान बाजार निवासी सतीश कुमार भारती (41) अलीगढ़ में खनिज अधिकारी के पद पर तैनात थे। हाल में ही उनका लखनऊ (निदेशालय से संबद्ध) हुआ था बुधवार की रात वह अपनी पत्नी शिप्रा सोनी (39) व सात वर्षीय बेटा विक्रांत के साथ कार से लखनऊ जा रहे थे। कार वह स्वयं चला रहे थे।
रात करीब दो बजे गुरसहायगंज कोतवाली क्षेत्र के हजरतपुर गांव के सामने हाईवे पर आलू लदे खड़े ट्रक में पीछे से उनकी कार टकरा गई। हादसे में शिप्रा की मौत हो गई। जबकि वह और उनका बेटा घायल हो गया। पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है।
हादसे की खबर मिलते ही परिजन पोस्टमार्टम हाउस पहुंच गए। खनिज अधिकारी के ससुर संजय सोनी ने बताया कि दामाद का ट्रांसफर लखनऊ हो गया था। अलीगढ़ से ट्रक में सामान लदवाकर लखनऊ जा रहे थे। जबकि कार में उनका बेटा व पत्नी साथ थी। वह खुद कार चला रहे थे। हादसे में पत्नी की मौत हो गई। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर कोतवाली में खड़ा करवा दिया।
[ad_2]
Source link