[ad_1]
अमर उजाला नेटवर्क, अलीगढ़
Updated Thu, 31 Aug 2023 12:45 AM IST
![Aligarh News: दरवाजे पर खेल रही मासूम को घर में खींचकर दुष्कर्म, रिपोर्ट दर्ज physical harassment after dragging an innocent child playing at the door into the house](https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2022/09/24/750x506/chhattisgarh-crime_1664013113.jpeg?w=414&dpr=1.0)
बच्ची से दुष्कर्म।
– फोटो : social media
विस्तार
थाना क्षेत्र के एक गांव में बुधवार को अपराह्न करीब तीन बजे दरवाजे पर खेल रही साढ़े चार साल की मासूम को गांव निवासी दूसरे समुदाय का एक युवक खींचकर अपने घर ले गया और उसके साथ दुष्कर्म किया। इसके बाद खून से लथपथ लौटी बेटी की हालत परिजनों ने देखी तो उनके चेहरे फक्क पड़ गए। मामले में दुष्कर्म व पॉक्सो एक्ट के तहत रिपोर्ट दर्ज हो गई है।
पीड़िता की मां के अनुसार उनकी बेटी स्कूल से लौटने के बाद दरवाजे के बाहर खेल रही थी। अपराह्न करीब सवा तीन बजे गांव का निवासी आबिद पुत्र मासूम उनकी बेटी को खींचकर अपने घर ले गया और उसके साथ दुष्कर्म किया। काफी देर बाद उनकी बेटी रोते हुए घर लौटी। पूछने पर उसने सारी बात बताई। उसके कपड़ों में खून देखकर उनके होश उड़ गए। उसने फोन कर अपने पति को जानकारी दी तो वह भी घर आए।
माता-पिता पीड़िता को लेकर थाने पहुंचे और तहरीर दी। प्रशिक्षु आईपीएस श्रव्या गोयल के अनुसार मामले में आरोपी के विरुद्ध दुष्कर्म व पॉक्सो एक्ट के तहत रिपोर्ट दर्ज हो गई है। पीड़ित को डॉक्टरी परीक्षण के लिए जिला महिला अस्पताल भेजा गया है। जल्द ही आरोपी को दबोचा जाएगा।
[ad_2]
Source link