[ad_1]
![Aligarh News: दुष्कर्म के बाद अश्लील फोटो किए पोस्ट, युवक ने ही खा लिया विषाक्त, मौत Aligarh News: Posted pornographic photos after physical harassment, young man consumed poison, died](https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2023/02/04/750x506/nablga-ka-satha-samahaka-thashhakarama_1675521093.jpeg?w=414&dpr=1.0)
दुष्कर्म
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
अलीगढ़ में इगलास के तोछीगढ़ चौकी क्षेत्र में एक युवक ने गांव की युवती से दुष्कर्म किया और अश्लील फोटो व वीडियो बनाकर किसी को न बताने की धमकी दी। पीड़िता थाने पहुंच गई, तो आरोपी ने अश्लील फोटो व वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिए।मामले में रिपोर्ट दर्ज हो गई तो आरोपी ने विषाक्त पदार्थ खा लिया, जिससे उसकी मौत हो गई। मामले में युवती की ओर से दुष्कर्म व धमकी आदि की धाराओं में जबकि मृत युवक के परिवार की ओर से आत्महत्या के लिए प्रेरित करने का आरोप लगाते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।
पीड़िता के अनुसार करीब साल भर पहले नहाने के दौरान आरोपी युवक ने उसके फोटो खींच लिए थे। उन फोटो को सोशल मीडिया पर पोस्ट करके बदनाम करने की धमकी देकर वह संबंध बनाता रहा। इस दौरान उसने अश्लील फोटो व वीडियो भी बना लिए। शनिवार की शाम आठ बजे शौच के लिए जंगल जाने पर आरोपी उसे चरी के खेत में खींचकर ले गया और दुष्कर्म किया। किसी को भी घटना के बारे में बताने पर फोटो व वीडियो प्रसारित कर स्वयं जहर खाकर मरने की धमकी भी दी।
आए दिन की इस जिल्लत और धमकी से त्रस्त होकर उसने अपनी मां को पूरी बात बताई। उसकी मां शिकायत करने पहुंची तो आरोपी के परिवार वालों ने गाली-गलौज की। इसके बाद पीड़िता अपने परिवार वालों के साथ कोतवाली पहुंच गई। आरोपी युवक को यह पता चला तो उसने अश्लील फोटो व वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिए। उधर पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर दुष्कर्म की रिपोर्ट दर्ज कर ली। इस पर रविवार की सुबह आरोपी युवक ने विषाक्त पदार्थ खा लिया। जानकारी होने पर परिवार वाले उसे कस्बे के लक्ष्मण देवदत्त सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे।
सीएचसी की इमरजेंसी इंचार्ज डॉ ज्योति शर्मा के अनुसार हालत गंभीर होने पर उसे अलीगढ़ के लिए रेफर किया गया लेकिन परिजन सीएचसी में ही उपचार कराना चाहते थे। इस संबंध में पुलिस को भी सूचना दी गई। दोपहर करीब 12 बजे उपचार के दौरान युवक की मौत हो गई। कोतवाल प्रवीण कुमार सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
मामले में दोनों पक्षों की ओर से मिली तहरीर पर इगलास कोतवाली पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है। जांच कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। -पलास बंसल, एसपी ग्रामीण
[ad_2]
Source link