[ad_1]
![Aligarh News: नहीं कम हो रहा डेंगू का कहर, 24 घंटे में मिले 15 मरीज 15 patients found in Aligarh in 24 hours](https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2022/10/28/prayagraj-news-daga_1666966916.jpeg?w=414&dpr=1.0)
डेंगू।
– फोटो : अमर उजाला।
विस्तार
अलीगढ़ जिले में डेंगू का कहर कम नहीं हो रहा। शनिवार को भी पिछले चौबीस घंटे में जिले में पंद्रह मरीज सामने आए हैं। शनिवार सुबह सूचना पोर्टल पर अपडेट होने के साथ ही स्वास्थ्य टीमों ने दौड़ लगा दी और सभी मरीजों व उनके आसपास के घरों में पहुंचकर निरोधात्मक कार्यवाही की।
डीएमओ डा.राहुल कुलश्रेष्ठ ने देहात में, जबकि एसीएमओ डा.रोहित गोयल ने शहर में पहुंचकर मरीजों के घर व आसपास के घरों में जांच, दवा वितरण, लार्वा निस्तारण, जागरूकता आदि निरोधात्मक कार्यवाही की। इस दौरान जहां भी बुखार को लेकर सूचनाएं मिल रही हैं। वहां भी टीमें पहुंच रही हैं।
इन इलाकों में मिले मरीज
सुरेंद्र नगर, अब्दुल्ला हॉल, बाजीदपुर हेतलपुर, गुरसैना, जीवनगढ़, भरतपुर, रिजवी अपार्टमेंट मेडिकल रोड, आनंदपुर गाजीपुर, नुनेरा गोंडा, नई बस्ती बन्नादेवी, इंदिरा नगर, हैबतपुर फगोई, बीमा नगर सूत मिल, तालसपुर खुर्द।
[ad_2]
Source link