[ad_1]
मकानों में आई दरार को दिखाते स्थानीय लोग
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
अलीगढ़ महानगर के ऊपरकोट इलाके में पानी के पाइप लाइन में रिसाव से मस्जिद सहित 22 घरों में दरारें आ गईं। जामा मस्जिद के बराबर गली में बू अली मस्जिद है, जिसके एक हिस्से में दरारें आ गई हैं। इसके आसपास तकरीबन 22 घरों की दीवारों में दरारें आ गई हैं।
समय के साथ दरारें गहरी और बड़ी होती जा रही हैं। इलाके हाजी कयूम, अब्दुल हकीम, जमाल उद्दीन, वहीद, मजीद आदि ने बताया कि पानी की आपूर्ति के लिए पाइल लाइन सड़क खोदकर डाली गई थीं। पाइप लाइन में जगह-जगह रिसाव हो रहा है। इसका असर आसपास बने घरों की दीवारों पर पड़ रहा है। शिकायत पर नगर निगम द्वारा रिसाव को दूर करने के प्रयास किए गए, लेकिन वह नाकाफी साबित हुए।
[ad_2]
Source link