[ad_1]
गिरफ्तार।
– फोटो : Amar Ujala Digital
विस्तार
जवां क्षेत्र के गांव बरौली की गैस एजेंसी से ले जाए गए सिलिंडर लीक होने के विवाद में दो पक्षों में हुई मारपीट के मामले में पुलिस ने 14 नामजद व 80 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। शुक्रवार को तीन आरोपियों के गिरफ्तार कर लिया गया है। वहीं, मामले में प्राथमिक स्तर पर लापरवाही बरतने पर चौकी प्रभारी को लाइन हाजिर कर दिया गया है।
मंगलवार को बरौली स्थित मासूम की गैस एजेंसी से गांव गांवरी का नाहर सिंह सिलिंडर लेकर गया था। वह लीक कर रहा था। नाहर सिंह ने मासूम से फोन पर शिकायत की तो मासूम ने कह दिया कि या तो आप बदल ले जाओ, या कल मैं किसी से उसे बदलवा दूंगा। बुधवार को मासूम ने एजेंसी के कर्मचारी को सिलिंडर बदलने भेजा, मगर उसकी सील टूटी हुई थी। नाहर सिंह ने सिलिंडर बदलने से मना कर दिया और कर्मचारी को पीट दिया।
पीड़ित ने चौकी पर शिकायत की। बृहस्पतिवार को दोनों पक्ष चौकी बुलाए गए। आरोप है कि देर शाम नाहर सिंह नाहर सिंह, संदीप, राहुल, भूरा, प्रवीण उर्फ भोला निवासी गांवरी, राजेश उर्फ टिंकू, गौरव, सौरभ निवासी बरौला, हन्ना, सचिन, छोटू, मोहित, अंकित निवासी श्यामपुर, अभिषेक निवासी बरौली व अन्य करीब 80 अज्ञात लोग बाइकों पर सवार होकर लाठी-डंडे व तमंचा लेकर एजेंसी संचालक के घर पहुंचे गए। आरोप है कि सभी ने घर में महिला और बच्चों के साथ मारपीट की। सूचना पर पुलिस फोर्स के साथ पहुंची प्रशिक्षु आईपीएस श्रव्या गोयल को देख सभी भाग गए। गैस एजेंसी के कर्मचारी सतेंद्र की तहरीर पर पुलिस ने 14 लोगों को नामजद किया है। वहीं करीब 80 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। शुक्रवार को पुलिस ने आरोपी सचिन, अंकित व छोटू को गिरफ्तार कर लिया है।
गैस संचालक पक्ष से मारपीट करने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। मामले में लापरवाही बरतने पर चौकी प्रभारी को लाइन हाजिर किया गया है। गांव में पूरी तरह शांति बनी हुई है। एहतियातन पुलिस फोर्स तैनात किया गया है। -मुकेशचंद उत्तम, एसपी सिटी
[ad_2]
Source link