[ad_1]
![Aligarh News: बाइक से सड़क पार कर रहे युवकों में बस ने मारी टक्कर, एक की मौत और दूसरा घायल Bus hits youth crossing road on bike](https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2023/10/13/takakara-marana-val-bsa_1697211104.jpeg?w=414&dpr=1.0)
टक्कर मारने वाली बस
– फोटो : संवाद
विस्तार
अलीगढ़ के अकराबाद थाना क्षेत्र में पनैठी-गंगीर रोड पर कौडियागंज चौराहे निकट शुक्रवार की शाम बाइक सवार दो युवकों को बस ने टक्कर मार दी। जिससे एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई और उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की सूचना पर पुलिस ने घायल को उपचार के लिए अस्पताल भेजकर मृतक के शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी भेजा है।
कस्बा कौडियागंज निवासी संजय उर्फ संजू पुत्र रामजी और वहीं के बली शेर पुत्र जफरुद्दीन शुक्रवार की शाम किसी काम से बाइक द्वारा कस्बा के आरामशीन चौराहे पर आए थे। दोनों बाइक से सड़क पार कर रहे थे। इसी दौरान शाम समय करीब साढ़े छह बजे अलीगढ़ से गंगीरी की ओर जा रही प्राइवेट बस ने बाइक सवार दोनों युवकों में टक्कर मार दी। जिससे करीब 35 वर्षीय संजू की मौके पर ही मौत हो गई और बली शेर घायल हो गया।
घटना की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंच लोगों से हादसे की जानकारी ली। घायल को गंभीर हालत में एम्बुलेंस की मदद से उपचार के लिए अस्पताल भेज दिया । घटना के संबंध में थाना प्रभारी अवधेश कुमार ने बताया है कि सड़क हादसे में एक युवक की मौत तथा एक युवक घायल हुआ है। मृतक के शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
[ad_2]
Source link