Our Social Networks

Aligarh News: मोबाइल और खुद में खोया रहता था फैजान, सहपाठियों से पूछताछ, न मिला कोई सुराग

Aligarh News: मोबाइल और खुद में खोया रहता था फैजान, सहपाठियों से पूछताछ, न मिला कोई सुराग

[ad_1]

Faizan Ansari was lost in mobile and himself

एएमयू
– फोटो : फाइल फोटो

विस्तार


आईएसआईएस से जुड़कर देश विरोधी गतिविधियों में शामिल होने का आरोपी झारखंड निवासी एएमयू छात्र फैजान अंसारी उर्फ फैज के सहपाठी उसकी गतिविधियों के विषय में महत्वपूर्ण जानकारी नहीं दे पाए हैं। जांच व सुरक्षा एजेंसियों ने प्रॉक्टर कार्यालय के माध्यम से उसके साथ के पांच छात्रों से बातचीत की। मगर कोई उसकी गतिविधियों को बेहतर ढंग से नहीं बता पाया। 

बस इतना कहा कि वह खुद में या मोबाइल में अधिक समय खोया रहता था। कक्षा में भी बहुत ही कम शामिल होता था। एक सहपाठी के नजरिये से उससे हाय-हलो या हल्की-फुल्की बातचीत थी। दोस्ताना रिश्तों जैसी कोई बात नहीं थी। चूंकि वह कैंपस से बाहर रहता था। इसलिए उसके घर आने-जाने की ज्यादा जानकारी नहीं। हां, ढाई माह पहले से वह कक्षा में नहीं आया। माना जा रहा है, तभी घर चला गया।

झारखंड के लोहरदगा जिले की मित्तल कालोनी के फैजान अंसारी उर्फ फैज को एनआइए ने उसके घर से गिरफ्तार किया। इसके बाद पूछताछ के आधार पर टीम उसके यहां एएमयू के बगल में स्थित जमालपुर इलाके के किराये के कमरे पर भी पहुंची। जहां रात में कई घंटे की तलाशी के बाद काफी साक्ष्य संकलित कर ले गई। इसके बाद बृहस्पतिवार को उसकी गिरफ्तारी घोषित करते हुए प्रेसनोट जारी किया। उसके विषय में बताया कि वह डार्कवेब नेट के जरिये आईएसआईएस के संपर्क में आया।

प्रेसनोट के अनुसार वह इस संगठन के तमाम लोगों के संपर्क में सोशल मीडिया के जरिये था और भारत में हिंसक आतंकी हमले करने संबंधी आपराधिक साजिश भी रच रहा था। ये लोग इस्लामिक स्टेट के समर्थक हैं और भारत में आईएसआईएस के कॉडर बेस को मजबूत करने के लिए नव-धर्मांतरितों को कट्टरपंथी बनाने और उन्हें आतंकवादी बनाने प्रक्रिया में भी सक्रिय था। 

[ad_2]

Source link

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
Pocket
WhatsApp

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *