[ad_1]
आत्महत्या (सांकेतिक)
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
अलीगढ़ महानगर के महुआखेड़ा क्षेत्र के सांगवान सिटी में शुक्रवार को मानसिक तनाव से जूझ रहे व्यक्ति ने फंदे पर लटक कर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया है।
बताया गया है कि मूल रूप से बुलंदशहर डिबाई के 40 वर्षीय रविकांत सांगवान सिटी में परिवार के साथ रह रहे थे। उनके पिता को पैरालाइसिस है और घर में पत्नी के अलावा दो बेटी हैं। सुबह परिजन घर के आंगन में बैठे थे। तभी कमरे में जाकर रविकांत ने फंदे पर झूलकर जान दे दी।
जब उस पर नजर गई तो परिजनों के पैरों तले जमीन खिसक गई। आनन फानन उसे फंदे से उतारकर मेडिकल कॉलेज पहुंचाया गया। मगर मृत घोषित कर दिया गया। परिवार ने आत्महत्या के कारणों को लेकर चुप्पी साध रखी है।
पुलिस के अनुसार अभी तक इतना पता चला है कि वह गुजरात की एक कंपनी में नौकरी करता था। कोविड के दौर में उसकी नौकरी चली गई। वह ढाई साल से घर पर था और कुछ समय से तनाव ग्रस्त था।
[ad_2]
Source link