[ad_1]
![Aligarh News: 26 मुकदमों में फरार सेंट्रल बैंक मैनेजर भगोड़ा घोषित, बीस हजार का इनाम Absconding Central Bank Manager declared fugitive in 26 cases](https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2019/10/29/750x506/central-bank-of-india_1572341213.jpeg?w=414&dpr=1.0)
सेंट्रल बैंक
– फोटो : Central Bank
विस्तार
अलीगढ़ महानगर के नौरंगाबाद इलाके की सेंट्रल बैंक आफ इंडिया शाखा में हुए गबन मामले में फरार बैंक प्रबंधक अमरजीत पर एसएसपी ने बीस हजार रुपये का इनाम घोषित किया है। यह इनाम अमरजीत पर इस गबन को लेकर दर्ज 26 मुकदमों के आधार पर किया है।
न्यायालय से भगोड़ा घोषित होने के बाद इनाम की घोषणा की गई है। पुलिस प्रवक्ता के अनुसार इस प्रकरण में अब तक 26 मुकदमे हुए हैं। इनमें अमरजीत सिंह, सहायक प्रबंधक पुनीत वर्मा, नीरा रानी व सौरभ गुप्ता नामजद हैं। सौरभ, उसका पिता गिरीश, नीरा रानी, पुनीत वर्मा व अमरजीत के ससुर अनिल समेत सात लोग जेल में हैं।
मूल रूप से बिहार वैशाली के राजापाकर बराई का अमरजीत फरार है। जो बैंक में तैनाती के दौरान महुआखेड़ा क्षेत्र के कुलदीप विहार सहारा देहली अपार्टमेंट में परिवार के साथ रहता था। उसके फरार होने के संबंध में अब बीस हजार रुपये का इनाम घोषित किया है। सीओ तृतीय के अनुसार मामले में क्षेत्रीय प्रबंधक को भी नोटिस देकर बुलाया गया है।
[ad_2]
Source link