[ad_1]
गजलकार अशोक अंजुम
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
वरिष्ठ कवि और भारतीय ज्ञानपीठ दिल्ली के पूर्व सचिव बाल स्वरूप राही की ओर से अशोक अंजुम की 101 गजलों की पुस्तक गजलकार अशोक अंजुम का लोकार्पण 9 सितंबर को शाम 4 बजे संत फिदेलिस स्कूल (जूनियर विंग) रामघाट रोड के सभागार में किया जाएगा।
अध्यक्षता वरिष्ठ साहित्यकार डॉ. प्रेम कुमार करेंगे। मुख्य अतिथि राजा महेंद्र प्रताप विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. चंद्रशेखर रहेंगे। विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ जिला अधीक्षक बृजेंद्र कुमार यादव, प्रो. आरआर आजाद, प्रो. शंभु नाथ तिवारी, डॉ. मुजीब शहजर, वरिष्ठ कवि कुमार अतुल, हरीश बेताब, कवयित्री भारती शर्मा पुस्तक पर विचार प्रस्तुत करेंगे। संचालन युवा कवि सुधांशु गोस्वामी करेंगे।
[ad_2]
Source link