[ad_1]
![Aligarh News: ट्रेन में बिना टिकट सफर करते 63 यात्री पकड़े, जुर्माना वसूला 63 passengers caught traveling without ticket in train](https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2023/07/24/algaugdhha-ralva-satashana_1690221896.jpeg?w=414&dpr=1.0)
अलीगढ़ रेलवे स्टेशन
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
अलीगढ़ रेलवे स्टेशन पर शुक्रवार को बिना टिकट रेल यात्रियों को पकड़ने के लिए चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान विभिन्न ट्रेनों में चेकिंग करते हुए 63 यात्री बिना टिकट पकड़े गए। जिनसे जुर्माना वसूला गया है।
मुख्य वाणिज्यक अधिकारी संजय शुक्ला के नेतृत्व में ट्रेनों में चेकिंग अभियान चलाया गया। स्टेशन पर चले चेकिंग अभियान में ईएमयू पैसेंजर ट्रेन, महानंदा- सिक्कम एक्सप्रेस, गोमती एक्सप्रेस, नेताजी एक्सप्रेस, नंदन कानन, नार्थ ईस्ट, महाबोधि एक्सप्रेस आदि ट्रेनों में चेकिंग की गई। जिसमें बिना टिकट यात्रा कर रहे करीब 63 यात्री पकड़े गए।
जिनसे जुर्माना वसूलने के बाद कड़ी हिदायत देकर छोड़ दिया गया। चेकिंग टीम में सीआईटी रामअवतार मीना, रजनीश शर्मा, डॉली वर्मा, रेखा, जीत सिंह, खेमकरन आदि शामिल थे।
[ad_2]
Source link