Our Social Networks

Aligarh News: डेटोनेटर की अमोनियम नाइट्रेट छड़ फेंकने के मामले में दो और अरेस्ट, मुख्य आरोपी पकड़ा जा चुका है

Aligarh News: डेटोनेटर की अमोनियम नाइट्रेट छड़ फेंकने के मामले में दो और अरेस्ट, मुख्य आरोपी पकड़ा जा चुका है

[ad_1]

Two more arrested in case of throwing ammonium nitrate rods of detonator

गिरफ्तार।
– फोटो : Amar Ujala Digital

विस्तार


अलीगढ़ में लोधा थाना क्षेत्र में खैर रोड पर स्वर्ण भूमि गेस्ट हाउस के सामने सडक़ सहारे डेटोनेटर की अमोनियम नाइट्रेट छड़ फेंकने के मामले में दो और गिरफ्तारी की गई हैं। इस मामले में मुख्य आरोपी पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है। 

थाना प्रभारी निरीक्षक ब्रह्म प्रकाश ने बताया कि इस मामले में अब तक हुई जांच में सामने आया है पूर्व में जेल भेजे गए मुख्य आरोपी चांद ने अपने परिचित साथी को फंसाने के लिए राजस्थान से छड़ मंगवा कर फेंकी थी। मुख्य आरोपी ने ही पुलिस को अपने साथी पर आरोप लगाकर छड़ फेंके जाने की सूचना दी थी। 

मुख्य आरोपी चांद को पुलिस ने उसी रात दबोच लिया था। उसके द्वारा दी गई जानकारी के आधार पर अब परसौली नौझील मथुरा के विष्णु उर्फ विकास व एक अन्य को पुलिस ने ताजपुर रसूलपुर के रास्ते से दबोचा है। ये दोनों मौके पर छड़ फेंकने में शामिल थे। अब उसकी पुलिस तलाश कर रही है, जिसने राजस्थान से यहां उन्हें छड़ लाकर दी थीं। 

[ad_2]

Source link

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
Pocket
WhatsApp

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *