[ad_1]
![Aligarh News: दादा के हाथ लग गया फोन, राज खुलने के डर से चचेरी-तयेरी बहनों ने एक साथ की आत्महत्या Cousin Tayeri sisters committed suicide together for fear of revealing the secret](https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2023/07/16/750x506/ghatana-sathal-para-palsa-athhakara-jaca-karata-hae_1689516815.jpeg?w=414&dpr=1.0)
घटना स्थल पर पुलिस अधिकारी जांच करते हुए
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
अलीगढ़ में बरला के गांव फजलपुर में रविवार दोपहर दो चचेरी-तयेरी बहनों ने घर का दरवाजा बंद कर अलग-अलग कमरों में लगे पंखों पर फंदा बनाकर आत्महत्या कर ली। सूचना पर थाना पुलिस के साथ सीओ बरला सर्जना सिंह, नायब तहसीलदार अतरौली, फॉरेंसिक टीम व एसपी देहात ने मौके पर पहुंच जांच-पड़ताल की।
गांव फजलपुर निवासी नत्थू सिंह मजदूरी कर परिवार का पालन पोषण करते हैं, जिनके चार पुत्र हैं। चारों पुत्र एक ही जगह पर अलग अलग मकानों में रहते हैं। बड़ा पुत्र शीटू नोएडा की एक कम्पनी में काम करता है, जिस पर एक पुत्र व एक 16 साल की पुत्री खुशबू है। खुशबू अपने चाचा-चाची के पास गांव में रहती थी। छोटे पुत्र पुष्पेन्द्र पर दो पुत्र व दो पुत्री हैं, बड़ी पुत्री शालिनी 14 साल है। शालिनी और खुशबू दोनों चचेरी-तयेरी बहिनें एक साथ रहती थीं।
शनिवार शाम को दोनों बहनों के दादा नत्थू सिंह को एक फोन उनके पास से मिला। बहनों को जब इसकी जानकारी हुई, तो उन्हें किससे फोन पर बात होती हैं, के पता लगने का डर सताने लगा। रविवार सुबह दोनों बहिनें पशुओं के लिए चारा लेने खेत पर गईं थीं। वहीं से दोनों बहनें योजना बनाकर घर लौटीं और अपने दादा को घर के बाहर खाना देकर, घर का दरवाजा अंदर से बंद कर कमरों में लगे पंखों से चुन्नी का फंदा बनाकर अपना जीवन समाप्त कर लिया।
दादा ने खाना खाने के बाद पानी मांगने को आवज लगाई, तो किसी ने आवाज नहीं दी। शक होने पर परिजन एकत्रित हो गए और दूसरे घर की छत से सीढ़ी रख घर में उतर कर देखा तो होश उड़ गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। परिजनों ने मेाबाइल की आशंका जताते हुए पुलिस को तहरीर दी है।
[ad_2]
Source link