[ad_1]
![Aligarh News: नहीं दिए एक लाख, मारपीट कर घर से निकाला और बोल दिया तलाक, तलाक, तलाक Woman told triple talaq for not getting one lakh rupees in dowry](https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2021/01/14/750x506/tripple-talaq_1610616302.jpeg?w=414&dpr=1.0)
तीन तलाक
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
अलीगढ़ के ऊपरकोट इलाके में दहेज में एक लाख रुपये के लिए महिला को मारपीट कर घर से निकाल दिया और तीन तलाक बोल दिया। मामले में पुलिस स्तर पर सुनवाई न होने पर एसएसपी से शिकायत की गई है।
विवाहिता की मां द्वारा दी गई शिकायत के अनुसार उनकी बेटी की शादी दो साल पहले गांव मंजूरगढ़ी के युवक से की थी। तभी से दहेज में ससुराली संतुष्ट न थे और दहेज में एक लाख रुपये के लिए उत्पीड़न शुरू कर दिया। विरोध पर पति ने 25 जुलाई को तलाक तलाक तलाक बोल दिया और महिला को घर से निकाल दिया।
[ad_2]
Source link