Our Social Networks

Aligarh News: बीमार होने पर बेटा नहीं गया स्कूल, तो पिता ने बेटे को पीटा, गला दबाकर घर के चिराग को बुझा दिया

Aligarh News: बीमार होने पर बेटा नहीं गया स्कूल, तो पिता ने बेटे को पीटा, गला दबाकर घर के चिराग को बुझा दिया

[ad_1]

father killed only son in Aligarh

मौके पर पहुंची पुलिस जांच करते हुए
– फोटो : वीडियो ग्रैब

विस्तार


अलीगढ़ महानगर के महुआ खेड़ा क्षेत्र के नगला डालचंद्र में बीमार पिता ने मामूली कलह के दौरान घर के इकलौते बेटे की हत्या कर दी। इस दौरान खबर पर हरकत में आई पुलिस ने आरोपी पिता को हिरासत में ले लिया और शव का पोस्टमार्टम कराया। फिलहाल परिवार की ओर से कोई तहरीर नहीं दी गई है। पुलिस को तहरीर का इंतजार है।

नगला डालचंद्र निवासी सुभाष काफी समय से दिगामी रूप से बीमार है और उसका उपचार भी चल रहा है। इस वजह से आए दिन उसका घर में व्यवहार भी झगड़ालू रहता है। घर में पत्नी व बेटी के अलावा 10 वर्षीय बेटा उत्कर्ष था। वह तीसरी कक्षा का छात्र था। मंगलवार को बीमार होने के कारण बेटा स्कूल नहीं गया था। इसी दौरान सुबह के समय सुभाष ने परिवार में झगड़ा शुरू कर दिया। कुछ ही देर में विवाद इतना बढ़ गया कि वह अपना आपा खो बैठा। 

उसने घर में चारपाई पर लेटे बेटे को पीटना शुरू कर दिया और अचानक गला दबा दिया। जिससे उसकी हालत बिगड़ गई। आनन-फानन परिजन बचाते हुए बेहोश बालक को अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां उसको मृत घोषित कर दिया गया। इस पर परिवार में कोहराम मच गया। खबर पर पुलिस भी आ गई। परिवार से पूछताछ के बाद पिता को हिरासत में ले लिया गया। मगर तहरीर न मिलने के कारण मुकदमा दर्ज नहीं किया गया है। इस दौरान पुलिस को जांच में पता चला कि पिता आए दिन झगड़ा करता रहता है। कई बार पड़ोसियों ने भी बीचबचाव कराया है। इधर, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गला दबने व दम घुटने से मौत की पुष्टि हुई है।

इस घटना की जांच में पिता द्वारा मारने की बात सामने आई है। शव का पोस्टमार्टम कराया गया है। शव हिरासत में है। अब जो तहरीर मिलेगी, उसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी।-विशाल चौधरी सीओ द्वितीय

[ad_2]

Source link

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
Pocket
WhatsApp

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *