[ad_1]
अमर उजाला नेटवर्क, अलीगढ़
Updated Mon, 14 Aug 2023 12:57 AM IST
![Aligarh News: भोलू हत्याकांड के तीन आरोपी गिरफ्तार, जेल भेजे Three accused of Bholu murder case arrested, sent to jail](https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2023/07/31/750x506/hasatarashatara-sanal-urafa-bhal-thakara_1690823890.jpeg?w=414&dpr=1.0)
हिस्ट्रीशीटर सुनील उर्फ भोलू ठाकुर
– फोटो : File Photo
विस्तार
थाना पुलिस ने स्कार्पियो सवार हिस्ट्रीशीटर भोलू गढ़िया की हत्या में वांछित चल रहे तीन आरोपियों को दबोच लिया। न्यायालय के आदेश पर उन्हें जेल भेजा गया है।
31 जुलाई की रात जवां क्षेत्र के भोजपुर गढि़या निवासी सुनील उर्फ भोलू ठाकुर की रिलायंस पेट्रोल पंप के पास बाइक सवार हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। मामले में मृतक के भाई राहुल की ओर से पंकज एवं चंद्रवीर निवासी ग्वालरा थाना गभाना समेत छह-सात अन्य के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
पुलिस ने मुख्य आरोपी पंकज और चंद्रवीर को घटना के चंद घंटों में ही गिरफ्तार कर लिया था। सीओ सुमन कनौजिया ने बताया कि मामले में प्रकाश में आये हर्षित राणा निवासी वसुंधरा काॅलोनी थाना रोरावर अलीगढ़ को महरावल पुल के नीचे से, तरुण निवासी टापा खुर्द, कोटला रोड फिरोजाबाद मूल निवासी फतेहपुरा थाना नारखी फिरोजाबाद और सत्यम निवासी लोधा आर्यावर्त कॉलोनी अलीगढ़ को हापुड़ से गिरफ्तार किया गया है।
[ad_2]
Source link