[ad_1]
![Aligarh News: भ्रष्टाचार विरोधी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष पर छात्रों ने किया हमला, पुलिस जांच में जुटी National President of BVS Keshav Dev Gautam attacked by students](https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2023/08/04/750x506/bharashhatacara-varathha-sana-ka-rashhataraya-athhayakashha-padata-kashava-thava-gatama_1691088135.jpeg?w=414&dpr=1.0)
भ्रष्टाचार विरोधी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित केशव देव गौतम
– फोटो : स्वयं
विस्तार
भ्रष्टाचार विरोधी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित केशव देव गौतम पर बृहस्पतिवार सुबह बन्नादेवी क्षेत्र में सिटी हाई स्कूल के कुछ छात्रों ने पथराव कर दिया। वह अचानक इस हमले से घबरा गए और जब उनके पीछे भागे तो छात्र स्कूल परिसर में कूदकर भाग गए। मामले में थाने में तहरीर दी गई है।
बताया गया है कि वे एक मंदिर संबंधी काम की शिकायत करने मेयर के आवास कार्यालय पर गए थे। वहां से लौटते समय तहसील के पिछले वाले हिस्से पर सिटी स्कूल के कुछ छात्र स्कूल ड्रेस में थे। उन्होंने अचानक हमला करते हुए पथराव कर दिया। उन्होंने तत्काल पुलिस को खबर दी। पुलिस आ गई।
उन्होंने तहरीर देते हुए कहा है कि वह कई प्रकरणों में पैरवी कर रहे हैं। कई मामले न्यायालय में हैं, जो राजनीतिक लोगों से भी जुड़े हैं। इस क्रम में उन्होंने खुद पर किसी रंजिश में हमले का अंदेशा जताया है। इंस्पेक्टर बन्नादेवी मामले में जांच के आधार पर कार्रवाई का भरोसा दे रहे हैं।
[ad_2]
Source link