[ad_1]
![Aligarh News: लिच्छवी में चढ़ रही महिला प्लेटफार्म और कोच में फंसी, ऐसे बची जान Woman climbing in Lichchavi got stuck in platform and coach](https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2023/07/24/750x506/algaugdhha-ralva-satashana_1690221896.jpeg?w=414&dpr=1.0)
अलीगढ़ रेलवे स्टेशन
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
लिच्छवी एक्सप्रेस में चढ़ रही महिला यात्री का पैर फिसल गया और वह कोच की सीढ़ी और प्लेटफार्म के बीच फंस गई। मौके पर मौजूद आरपीएफ जवान ने उसे बाहर निकाला। इससे महिला की जान बच गई।
दिल्ली से सीतामढ़ी जाने वाली लिच्छवी एक्सप्रेस रविवार देर शाम प्लेटफार्म संख्या तीन पर पहुंची, तभी बिहार के छपरा जिले की दुर्गा कॉलोनी निवासी खुशबू देवी पत्नी गुड्डू अपने भाई संजय पासवान के साथ ट्रेन में सवार हो रहीं थीं। अचानक खुशबू का पैर फिसल गया और वह कोच और प्लेटफार्म के बीच में जा फंसी। तभी वहां ड्यूटी पर तैनात आरपीएफ के जवान विनोद कुमार ने खुशबू को खींचकर उठा लिया। ट्रेन में सवार होने में मदद की। संजय ने बताया कि बहन के फंस जाने पर उसकी चीख निकल पड़ी थी। वह खुद उसे निकालने लगे थे तभी आरपीएफ जवान ने भी मदद की।
[ad_2]
Source link