[ad_1]
![Aligarh News: हार्डवेयर कारोबारी ने खुद को मारी गोली, पुलिस को बताने से बचते रहे परिजन और करीबी Hardware businessman shot himself](https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2023/09/05/paraivata-hasapatal-ma-upacara-ka-tharana-lga-bhaugdha_1693852306.jpeg?w=414&dpr=1.0)
प्राइवेट हॉस्पीटल में उपचार के दौरान लगी भीड़
– फोटो : संवाद
विस्तार
अलीगढ़ महानगर के प्रमुख हार्डवेयर कारोबारी डोर लाइन इंडस्ट्री के पार्टनर बांकेलाल गर्ग ने सोमवार दोपहर खुद को अपने विष्णुपुरी स्थित घर में गोली मार ली। घटना के वक्त परिवार के अधिकांश सदस्य रिश्तेदारी में उठावनी में शामिल होने गए थे। बहू व काम करने वाली महिला घर में थी। हालांकि घटना के बाद परिवार चुप्पी साधे हुए है। पुलिस को भी सही जानकारी देने से बचा जा रहा है। इसके चलते घटना पर तरह तरह के सवाल खड़े हो रहे हैं। गोली खुद मारी या अन्य कोई बात है? इस पर भी अभी पुलिस को साफ नहीं हुआ है। अभी कारोबारी का नर्सिंग होम में उपचार चल रहा है।
विष्णुपुरी निवासी 64 वर्षीय बांकेलाल गर्ग के पार्टनर पवन गर्ग के साथ साझेदारी में आईटीआई रोड औद्योगिक आस्थान में डोर लाइन ब्रांड के नाम से हार्डवेयर फैक्टरी है। पार्टनर के साथ ही विष्णुपुरी में चार मंजिला कोठी बनी हुई है। दोनों परिवार इसी कोठी के अलग अलग हिस्सों में रहते हैं। इन दिनों पवन गर्ग विदेश यात्रा पर गए हुए हैं। उनके रिश्तेदार के यहां गमी के चलते सोमवार को उठावनी थी।
दो बेटे, पत्नी आदि परिजन उठावनी में गए थे। बहू व काम वाली घर पर थी। तभी दोपहर करीब साढ़े तीन बजे गोली लगने से जख्मी बांकेलाल गर्ग को विष्णपुरी स्थित हॉस्पटिल में भरती कराया गया। इस सूचना पर कुछ ही देर में तमाम कारोबारी व अन्य परिजन भी आ गए। डॉक्टर संजय भार्गव के अनुसार गोली फेंफड़ों के पास लगी। ऑपरेशन के बाद उन्हें सुरक्षित किया गया है। अब वे खतरे से बाहर हैं।
इधर, परिवार के करीबियों से मिली सूचना के अनुसार तीन वर्ष पहले कोविड के बाद से वे तनावग्रस्त हैं। उनका उपचार भी चल रहा है। सोमवार दोपहर इसी तनाव में उन्होंने खुद को गोली मारी है। ऐसा पारिवारिक सूत्रों से पता चला है। इधर, घटना की खबर पर शाम को सीओ तृतीय एके सिंह मौके पर पहुंचे। वहां मकान की पहली मंजिल पर लिफ्ट के पास घटना होना बताया गया।
[ad_2]
Source link