Our Social Networks

Aligarh: दो तस्कर गिरफ्तार, तीन किलो चरस बरामद, अंतरराष्ट्रीय बाजार में 15 लाख रुपये अनुमानित कीमत

Aligarh: दो तस्कर गिरफ्तार, तीन किलो चरस बरामद, अंतरराष्ट्रीय बाजार में 15 लाख रुपये अनुमानित कीमत

[ad_1]

Two hashish smugglers arrested in Aligarh with the help of NCB

चरस समेत गिरफ्तार दोनों आरोपी
– फोटो : पुलिस

विस्तार


उत्तराखंड से चरस लाकर जिले में सप्लाई करने वाले दो नशा उत्पाद तस्कर एनसीबी लखनऊ के सहयोग से गांधीपार्क पुलिस ने गिरफ्तार किए हैं। दोनों से अंतरराष्ट्रीय बाजार में पंद्रह लाख रुपये अनुमानित कीमत की तीन किलो चरस बरामद की है। दोनों को गांधीपार्क बस स्टैंड से गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस प्रवक्ता के अनुसार एनसीबी लखनऊ की टीम इनपुट के आधार पर यहां पहुंची और गांधीपार्क पुलिस के सहयोग से गांधीपार्क बस स्टैंड से दो लोग गिरफ्तार किए। पकड़े गए घुड़ियाबा देहली गेट के नीरज व जलालपुर रोरावर के नीरज गुप्ता से तीन किलो चरस बरामद हुई। इसकी थोक भारतीय बाजार में कीमत डेढ़ लाख रुपये किलो व अंतरराष्ट्रीय बाजार में पांच लाख रुपये प्रति किलो है। दोनों ने पूछताछ में स्वीकारा कि वे उत्तराखंड से माल लेकर आते हैं और जिले में कुछ खुदरा विक्रेताओं को बेचते हैं।

एनसीबी के अनुसार पूर्व में नीरज गुप्ता को शिकोहाबाद में साढ़े चार किलो चरस सहित गिरफ्तार किया था। वहां से जमानत पर आने के बाद उसकी रेकी हो रही  थी। इसी क्रम में उसे दबोचा गया है। इस गिरफ्तारी टीम में एसएसआई गांधीपार्क सुशील कुमार, एनसीबी प्रभारी शुभम मिश्रा सहित दोनों की टीमें शामिल रहीं।

        

[ad_2]

Source link

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
Pocket
WhatsApp

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *