[ad_1]
![Aligarh: सड़क किनारे खड़े ट्रैक्टर-ट्राली में ट्रक ने मारी टक्कर, तीन घायल Truck collides with tractor-trolley parked on the roadside](https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2023/09/30/tarakatara-taral-ma-ghasa-taraka_1696098417.jpeg?w=414&dpr=1.0)
ट्रैक्टर-ट्रॉली में घुसा ट्रक
– फोटो : संवाद
विस्तार
जिला कासगंज के थाना अमापुर के गांव नगला चौपरा निवासी राजबहादुर पुत्र दाताराम अपने बेटे हरप्रकाश के साथ अपने धान गांव के ही अभय सिंह पुत्र महाराजसिंह के ट्रैक्टर-ट्राली में लाद कर शनिवार की सुबह पांच बजे छर्रा मंडी जा रहे थे।
तभी थाना गंगीरी के गांव रतरोई कोल्डस्टोर के पास ट्रैक्टर का डीजल खत्म हो गया। ट्रैक्टर किनारे खड़ा कर अभय सिंह डीजल लेने पेट्रोल पंप पर चला गया। इतने में पीछे तेज गति से आ रहे ट्रक ने ट्रैक्टर में टक्कर मार दी। टक्कर लगने से ट्रैक्टर ट्राली पलट गई। पास ही खड़े पिता पुत्र घायल हो गये। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को छर्रा के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां पिता राजबहादुर की हालत गंभीर बनी हुई है।
[ad_2]
Source link