[ad_1]
![Amrit Bharat Station: मोदी करेंगे रामपुर रेलवे स्टेशन के सौंदर्यीकरण का शिलान्यास, छह अगस्त को होगा कार्यक्रम Modi will lay foundation stone beautification of Rampur railway station, program held August 6](https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2023/07/26/750x506/pm-modi_1690353138.jpeg?w=414&dpr=1.0)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी।
– फोटो : PTI
विस्तार
रामपुर के साथ ही देश के 500 रेलवे स्टेशन का अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत सौंदर्यीकरण किया जाएगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी छह अगस्त को इस योजना का वर्चुअल शिलान्यास करेंगे। सांसद घनश्याम सिंह लोधी की पहल पर रामपुर रेलवे स्टेशन का इस योजना के तहत चयन किया गया है।
सांसद ने बताया कि कि यात्रियों को बेहतर सुविधाएं देने के लिए अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत रेलवे स्टेशनों का आधुनिकीकरण व सौंदर्यीकरण किया जाएगा। इस योजना के तहत यात्रियों की स्टेशन तक पहुंच, सर्कुलेटिंग एरिया, वेटिंग हॉल, शौचालय, लिफ्ट, एस्केलेटर, मुफ्त वाईफाई, स्वच्छ जल, स्वच्छता जैसी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी।
सांसद ने प्रधानमंत्री के इस कार्यक्रम को जन-जन तक पहुंचाने के लिए रामपुर के सभी जनप्रतिनिधियों, पार्टीजनों व गणमान्य व्यक्तियों से 6 अगस्त को रामपुर रेलवे स्टेशन पर 9:30 बजे से होने वाले कार्यक्रम में शामिल होने की अपील की है।
[ad_2]
Source link