[ad_1]
![Amrit Bharat Yojana: बनारस समेत तीन स्टेशनों के पुनर्विकास का कल शिलान्यास करेंगे प्रधानमंत्री मोदी Amrit Bharat Yojana PM Modi will lay foundation stone for three stations including Banaras](https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2023/08/05/750x506/varanasi_1691251324.jpeg?w=414&dpr=1.0)
वाराणसी सिटी स्टेशन का प्रस्तावित मॉडल
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को सुबह 11 बजे अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत चयनित पूर्वोत्तर रेलवे के बनारस, सिटी और उत्तर रेलवे के काशी स्टेशन के पुनर्विकास कार्यों का वर्चुअल शिलान्यास करेंगे। शनिवार की देर रात तक स्टेशनों पर तैयारियां चलती रहीं। बड़ी एलईडी स्क्रीन और टेबल कुर्सी रात में ही लगा दी गई।
बारिश का असर न हो, इसलिए वाटरप्रूफ टेंट-पंडाल आदि लगाए गए। डीआरएम विनीत कुमार श्रीवास्तव ने पूर्वोत्तर रेलवे के पांच स्टेशनों पर तैयारियों का हाल जाना। रेल अधिकारियों के अनुसार क्षेत्रीय जन-प्रतिनिधि, भाजपा पदाधिकारी और कार्यकर्ता स्टेशनों पर शिलान्यास कार्यक्रम में शामिल रहेंगे।
भाजपा काशी क्षेत्र के अध्यक्ष दिलीप सिंह पटेल बनारस स्टेशन पर पार्टी पदाधिकारियों के साथ मौजूद रहेंगे। उधर, काशी स्टेशन और वाराणसी सिटी स्टेशन पर भी जनप्रतिनिधि मौजूद रहेंगे।
[ad_2]
Source link