Our Social Networks

Amroha: डबल मर्डर का कोई और ही सूत्रधार, परिजन बोले- अब योगी ही करेंगे न्याय, पुलिस की थ्योरी पूरी तरह फिल्मी

Amroha: डबल मर्डर का कोई और ही सूत्रधार, परिजन बोले- अब योगी ही करेंगे न्याय, पुलिस की थ्योरी पूरी तरह फिल्मी

[ad_1]

Amroha: Someone else was master maid double murder, family members said - now only Yogi will do justice

गजरौला में जान गंवाने वाले अनिरुद्ध और रतनपाल
– फोटो : संवाद

विस्तार


गजरौला के गुलालपुर गांव में फार्म हाउस पर हुए दोहरे हत्याकांड का भले ही पुलिस ने खुलासा कर हिस्ट्रीशीटर अशोक को मुख्य आरोपी बनाया हो, लेकिन रतनपाल और अनिरुद्ध के परिजनों को पुलिस की थ्योरी पर एतबार नहीं है। परिजनों का कहना है कि अनिरुद्ध और रतनपाल की हत्या का सूत्रधार अशोक नहीं है। पर्दे के पीछे किसी तीसरे व्यक्ति ने ही दोनों की हत्या की साजिश रची है।

अशोक तो सिर्फ मोहरा है। कहा कि वह अब सीएम योगी आदित्यनाथ से मुलाकात कर सही खुलासे की मांग करेंगे। खादर के गांव गुलालपुर में नौ अक्तूबर की रात फार्म हाउस पर सोते समय मेरठ के मवाना थाना क्षेत्र के गांव सीना निवासी अनिरुद्ध और गौतमबुद्ध नगर के बोड़ाकी गांव निवासी रतनपाल भाटी की हत्यारों ने धारदार हथियार से काटकर निर्ममता से हत्या कर दी थी।

नौकर जीतपाल को मरणासन्न हालत में छोड़ गए थे। शनिवार को पुलिस ने दोहरे हत्याकांड का खुलासा करते हुए जितेंद्र भड़ाना, चंद्रपाल, अब्बास और सुरेंद्र को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। बाकी हत्यारोपी फरार चल रहे हैं। पुलिस की कहानी के मुताबिक रतनपाल भाटी अपने फार्म हाउस को किसी सरदार को ठेके पर देना चाहता था।

जिसका गजरौला थाना क्षेत्र के गांव मुरादपुर निवासी जितेंद्र भड़ाना व उसका मित्र हिस्ट्रीशीटर अशोक निवासी बिरसिंहपुर विरोध कर रहे थे। दोनों फार्म हाउस पर कब्जा करना चाहते थे। जिसके चलते जितेंद्र भड़ाना व हिस्ट्रीशीटर अशोक ने हत्या की साजिश रची।

अशोक ने गांव के ही विनय, कपिल, दिनेश, हापुड़ जिले के गढ़मुक्तेश्वर थाना क्षेत्र हैदरपुर निवासी सुरेंद्र व उसके भाई सुरजन, नया गांव निवासी चंद्रपाल, मेरठ जिले के किठौर थाना क्षेत्र के सारंगपुर गांव निवासी अब्बास और मेरठ के भड़ौली निवासी अंकुर उर्फ बोलू के साथ मिलकर दोहरे हत्याकांड को अंजाम दिया।

दोहरे हत्याकांड के खुलासे के दो दिन बाद मृतक रतनपाल भाटी के परिजनों ने पुलिस के खुलासे की कहानी पर सवाल उठाया है। परिजनों का कहना है कि जिस जमीन पर रतनपाल भाटी बीते 30 साल से काबिज होकर खेती कर रहा था, उसे अचानक ठेके पर देना क्यों चाहता था।

परिजनों का कहना है कि हत्याकांड को अंजाम देने वाला भले ही हिस्ट्रीशीटर अशोक व जितेंद्र भड़ाना हों, लेकिन मुख्य सूत्रधार कोई और ही है। जिसके खुलासे के लिए सीएम से मुलाकात करेंगे।

 

फिलहाल हत्याकांड के मुख्य आरोपी अशोक व उसके साथियों की तलाश की जा रही है। उनकी गिरफ्तारी के बाद ही कई सवालों के जवाब मिलेंगे। पुलिस उनकी गिरफ्तारी को लगातार दबिश दे रही है। – श्वेताभ भास्कर, सीओ।

[ad_2]

Source link

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
Pocket
WhatsApp

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *