[ad_1]
संवाद न्यूज एजेंसी, अमरोहा
Updated Wed, 27 Sep 2023 01:42 AM IST
रामपुर। स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों में सीटें खाली रह जाने के चलते रुहेलखंड विश्वविद्यालय ने द्वितीय चरण के पंजीकरण की घोषणा कर दी है। एमए, एमएससी, एमकॉम, बिलिब, एमलिब, बीपीएड और पीजी डिप्लोमा आदि में प्रवेश के लिए विद्यार्थी पांच अक्तूबर तक विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर अपना पंजीकरण कर सकते हैं।
विश्वविद्यालय की ओर से पंजीकरण की तिथि बढ़ने के साथ ही फीस को भी बढ़ाया गया है। पहले चरण में रजिस्ट्रेशन फीस 150 रुपये थी। अब इसे बढ़ाकर 400 रुपये कर दिया गया है। विश्वविद्यालय ने कॉलेजों को सभी चरणों के अभ्यर्थियों की ऑनलाइन मेरिट तैयार कर प्रवेश सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है। जिले भर में पीजी के चार राजकीय कॉलेज हैं। इनमें 2200 सीटें हैं। अब तक 1600 के करीब सीटों पर छात्र-छात्राओं के दाखिले हो चुके हैं। पंजीकरण की तिथि बढ़ने के बाद रिक्त रह गई सीटों को भरा जाएगा। राजकीय रजा पीजी कॉलेज की प्राचार्या डॉ. दीपा अग्रवाल ने बताया कि जो छात्र-छात्राएं प्रवेश से रह गए हैं। उनको विश्वविद्यालय ने एक बार फिर मौका दिया है। छात्र-छात्राएं 400 रुपये के शुल्क के साथ पांच अक्तूबर तक पंजीकरण करा सकते हैं।
[ad_2]
Source link