[ad_1]
![AMU: धक्का-मुक्की करने वाले दो छात्रों पर हो सकती है कड़ी कार्रवाई, कई को मिलेगी चेतावनी, यह है मामला Strict action can be taken against the two students who are pushing](https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2023/08/11/750x506/eemaya-bb-e-sayayatha-gata-para-varathha-paratharashana-karata-chhatara-ka-samajhata-parakatara-tama_1691694203.jpeg?w=414&dpr=1.0)
एएमयू बाब ए सैय्यद गेट पर विरोध प्रदर्शन करते छात्रों को समझाती प्रोक्टर टीम
– फोटो : संवाद
विस्तार
अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (एएमयू) के एमए अंग्रेजी में प्रवेश में धांधली के आरोप में बाब-ए-सैयद पर हंगामा और प्राक्टोरियल टीम के सदस्यों से धक्का-मुक्की करने वाले दो छात्रों पर कड़ी कार्रवाई हो सकती है। वहीं, कई छात्रों को चेतावनी मिलेगी।
बृहस्पतिवार को दोपहर करीब दो बजे छात्रों का समूह प्रवेश में धांधली के आरोप में बाब-ए-सैयद पहुंच गया था। गेट को बंद करके छात्रों ने प्रदर्शन किया था। गेट बंद होने की सूचना पर प्रॉक्टोरियल टीम पहुंच गई थी। टीम के सदस्यों ने छात्रों को गेट खोलने के लिए कहा था। इससे वह बिफर गए और प्रॉक्टोरियल टीम के सदस्यों से धक्का-मुक्की कर दी थी। छात्रों ने बताया था कि एमए प्रवेश परीक्षा के बाद जारी परिणाम में व्यापक धांधली की गई है।
पहले सफल अभ्यर्थियों की सूची 28 जून को जारी की गई थी। 20 दिन के बाद काउंसलिंग के आखिरी दिन बिना पूर्व सूचना के सूची बदल दी गई, जिन छात्रों के नाम सूची में पहले से थे, उन्हें या तो पीछे कर दिया गया या हटा दिया गया। अभ्यर्थियों की दूसरी सूची जारी की गई थी। दूसरी सूची क्यों जारी की, इसकी जांच के लिए तीन सदस्यीय कमेटी गठित की गई है। वह इस मामले की जांच कर रही है। बताया जा रहा है कि धक्का-मुक्की के मामले में दो छात्रों पर सख्त कार्रवाई होगी।
[ad_2]
Source link