[ad_1]
![Apple Store: महिला ने iPhone 14 चुराने के लिए स्टोर का सुरक्षा तार चबाया, लेकिन यह गलती पड़ गई भारी Woman chews store security wire to steal iPhone 14 gets caught](https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2023/04/28/iphone_1682656155.jpeg?w=414&dpr=1.0)
Apple Store
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
दुनिया भर में आईफोन को पसंद किया जाता है। यह सबसे अधिक मांग वाले स्मार्टफोन में से एक है और लोग इस डिवाइस को अपने हाथ में लेने के लिए उत्सुक रहते हैं। इसे पाने के लिए कई बार लोग इसे चुराने तक की हिमाकत कर जाते हैं। पहले भी एपल स्टोर्स से iPhone चोरी होने के कई मामले सामने आ चुके हैं। अब एक नए मामले में महिला ने iPhone 14 को चुराने के लिए स्टोर की सुरक्षा केबल को ही चबा लिया। हालांकि चोरी के कुछ ही देर बाद महिला को दबोच लिया गया।
[ad_2]
Source link