[ad_1]
![Aptech: एप्टेक के एमडी और सीईओ अनिल पंत का निधन, एक्सचेंज फाइलिंग में कंपनी ने कही ये बात Aptech MD, CEO Anil Pant passes away](https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2023/08/16/750x506/anil-pant_1692157423.jpeg?w=414&dpr=1.0)
अनिल पंत
– फोटो : Social Media
विस्तार
रेखा झुनझुनवाला की ओर से समर्थित कंपनी एप्टेक के एमडी और सीईओ डॉ. अनिल पंत का 15 अगस्त को निधन हो गया है।। एक्सचेंज फाइलिंग में कंपनी ने इस बात की पुष्टि की है। एप्टेक ने एक बयान में कहा, ”कंपनी को मंगलवार (15 अगस्त 2023) को कंपनी के प्रबंध निदेशक और सीईओ डॉ. अनिल पंत के दुखद निधन के बारे में सूचित करते हुए खेद हो रहा है।” बयान में कहा गया है कि एप्टेक टीम को पंत के योगदान और ऊर्जा की कमी खलेगी।
[ad_2]
Source link