[ad_1]
![Army Recruitment 2023: बरेली के जाट रेजिमेंटल सेंटर में 4 दिसंबर से सेना भर्ती रैली, पढ़ें कब किस जिले का नंबर Army Recruitment 2023 Army recruitment rally from December 4 at Jat Regimental Center in Bareillyread](https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2020/12/20/_1608472316.jpeg?w=414&dpr=1.0)
सेना भर्ती (फाइल फोटो)
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
बरेली में जाट रेजिमेंटल सेंटर में हेडक्वाटर्स कोटा के तहत सेना भर्ती रैली में चार से 16 दिसंबर तक शारीरिक दक्षता और अगले साल 10 मार्च को लिखित परीक्षा होगी। भर्ती संबंधी किसी भी जानकारी के लिए अभ्यर्थी भर्ती कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं।
रक्षा जनसंपर्क अधिकारी के अनुसार यूनिट हेडक्वार्टस कोटा (यूएचक्यू) के तहत अग्निवीर सामान्य ड्यूटी, अग्निवीर ट्रेड्समेन, अग्निवीर खिलाड़ी (जो अभ्यर्थी जाट रेजिमेंटल सेंटर में स्पोर्ट्स ट्रायल में शामिल थे) और अग्निवीर लिपिक पद के लिए भर्ती की जाएगी। भर्ती प्रक्रिया जेआरसी में होगी।
इसमें युद्ध विधवा, जाट रेजिमेंट के भूतपूर्व, सेवारत सैनिक, शहीद, घायल सैनिकों के बेटे और इनके सगे भाई शामिल हो सकते हैं। इनके अलावा विधिक रूप से गोद लिए गए बच्चे और श्रेष्ठ खिलाड़ी प्रतिभाग कर सकते हैं।
अभ्यर्थियों को प्रारंभिक जांच के लिए सभी शैक्षिक, जाति, आरक्षण, एनसीसी आदि प्रमाणपत्र और जरूरी दस्तावेजों के साथ सुबह चार बजे भर्ती स्थल जाट रेजिमेंटल सेंटर के जाट गेट पर पहुंचना होगा। सुबह आठ बजे के बाद भर्ती में शामिल होने का मौका नहीं मिलेगा।
[ad_2]
Source link