[ad_1]
![Asia cup 2023: एशिया कप के बीच मुंबई लौटे जसप्रीत बुमराह, नेपाल के खिलाफ मैच से रहेंगे दूर; जानें कारण Jasprit Bumrah returned to Mumbai amid Asia Cup will not play in India vs Nepal match know the reason](https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2023/09/03/jasprit-bumrah_1693753489.jpeg?w=414&dpr=1.0)
जसप्रीत बुमराह
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
एशिया कप के बीच एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है। भारत के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह श्रीलंका से मुंबई वापस लौट गए हैं। वह नेपाल के खिलाफ कैंडी के पल्लेकल इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में सोमवार (चार सितंबर) को होने वाले मुकाबले में नहीं खेल पाएंगे। बताया जा रहा है कि बुमराह पारिवारिक कारणों से स्वदेश लौटे हैं और चिंता की कोई बात नहीं है। बारिश के कारण उन्हें पाकिस्तान के खिलाफ मैच में गेंदबाजी का मौका नहीं मिला।
बुमराह नेपाल के खिलाफ भले ही नहीं खेलेंगे, लेकिन वह सुपर-4 के मुकाबलों के लिए श्रीलंका वापस आ जाएंगे। नेपाल के खिलाफ उनके स्थान पर अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को खेलने का मौका मिल सकता है। पाकिस्तान के खिलाफ मैच में बुमराह 13 महीने बाद वनडे खेलने उतरे। उनके नाम यह मुकाबला दर्ज भी हो गया, लेकिन वह एक ओवर भी गेंदबाजी नहीं कर सके। उन्होंने 14 जुलाई 2022 को इंग्लैंड के खिलाफ पिछला वनडे खेला था।
सुपर-4 में 10 सितंबर को हो सकता है भारत का मैच
भारतीय टीम अगर नेपाल के खिलाफ मैच जीत लेती है या मुकाबला रद्द हो जाता है तो वह सुपर-4 में पहुंच जाएगी। ऐसे में टीम इंडिया को चार सितंबर के बाद सीधे 10 तारीख को मैच खेलना होगा। सुपर-4 में तब पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबला होगा। वहीं, उसके बाद टीम इंडिया 12 और 15 सितंबर को अपने सुपर-4 के दो अन्य मैच खेलेगी। टूर्नामेंट का फाइनल 17 तारीख को खेला जाएगा।
भारत-पाकिस्तान मैच में क्या हुआ?
भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया। टीम इंडिया 50 ओवर भी नहीं खेल पाई। वह 48.5 ओवर में 266 रन पर सिमट गई। इसके बाद पाकिस्तान की पारी बारिश के कारण शुरू नहीं हो पाई। अंपायरों ने काफी देर इंतजार करने के बाद दोनों कप्तानों से बात की और मैच को रद्द घोषित कर दिया। हार्दिक पांड्या (87) और ईशान किशन (82) के बीच पांचवें विकेट पर 138 रन की रिकॉर्ड साझेदारी से भारत ने एशिया कप मुकाबले में शनिवार को पाकिस्तान को 267 रन की चुनौती दी। शाहीन शाह आफरीदी की अगुवाई में पाकिस्तान के तेज गेंदबाजों ने सभी दस विकेट अपने नाम किए। शाहीन ने 35 रन देकर चार विकेट लिए। उनके अलावा हारिस रउफ और नसीम शाह ने तीन-तीन विकेट लिए।
[ad_2]
Source link