Our Social Networks

Asia Cup 2023: नेपाल के खिलाफ बाबर-इफ्तिखार ने लगाई रिकॉर्ड्स की झड़ी, विराट-रहाणे को इस मामले में पीछे छोड़ा

Asia Cup 2023: नेपाल के खिलाफ बाबर-इफ्तिखार ने लगाई रिकॉर्ड्स की झड़ी, विराट-रहाणे को इस मामले में पीछे छोड़ा

[ad_1]

Asia Cup 2023: Pakistan beats Nepal by 238 runs in first Match; Babar Azam, Iftikhar Ahmed set new records

पाकिस्तान बनाम नेपाल
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


एशिया कप 2023 के पहले मुकाबले में पाकिस्तान का सामना नेपाल से था। पाकिस्तान ने इस मैच में नेपाल को 238 रनों के बड़े अंतर से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम और इफ्तिखार अहमद ने रिकॉर्ड्स की झड़ी लगा दी। दोनों ने शतकीय पारी खेली और पाकिस्तान को 50 ओवर में छह विकेट पर 342 रन के बड़े स्कोर तक पहुंचाया। बाबर 131 गेंदों में 14 चौके और चार छक्के की मदद से 151 रन बनाकर आउट हुए। वहीं, इफ्तिखार ने 71 गेंदों में 11 चौके और चार छक्के की मदद से 109 रन की नाबाद पारी खेली।

इन दोनों ने पांचवें विकेट के लिए 214 रन की साझेदारी निभाई, जो एशिया कप में किसी भी विकेट के लिए तीसरी सबसे बड़ी साझेदारी है। इस मामले में उन्होंने भारत के विराट कोहली और अजिंक्य रहाणे को पीछे छोड़ दिया। विराट और रहाणे ने 2014 एशिया कप में बांग्लादेश के खिलाफ 213 रन की साझेदारी निभाई थी। एशिया कप में किसी भी विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी का रिकॉर्ड पाकिस्तान के मोहम्मद हफीज और नासिर जमशेद के नाम है। इन दोनों ने 2012 में मीरपुर में भारत के खिलाफ 224 रन की साझेदारी की थी। 

पाकिस्तानी के लिए एशिया कप में किसी भी विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी

रन जोड़ी देश खिलाफ साल
224 मोहम्मद हफीज-नासिर जमशेद PAK IND 2012
223 शोएब मलिक-यूनुस खान PAK हॉन्गकॉन्ग 2004
214 बाबर आजम-इफ्तिखार अहमद PAK नेपाल 2003
213 विराट कोहली-अजिंक्य रहाणे IND BAN 2014
210 शिखर धवन-रोहित शर्मा IND PAK 2018

[ad_2]

Source link

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
Pocket
WhatsApp

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *