Our Social Networks

Asia Cup: 39 साल पहले शुरू हुआ था एशिया कप, भारत के नाम सबसे ज्यादा खिताब; देखें हर बार के विजेता की लिस्ट

Asia Cup: 39 साल पहले शुरू हुआ था एशिया कप, भारत के नाम सबसे ज्यादा खिताब; देखें हर बार के विजेता की लिस्ट

[ad_1]

Asia Cup Winners List Year Wise History Records India Pakistan Sri Lanka Bangladesh and UAE

एशिया कप
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


एशिया कप के 16वें सीजन का आगाज 30 अगस्त से होने वाला है। पाकिस्तान की मेजबानी में इस बार टूर्नामेंट का आयोजन होगा। बीसीसीआई द्वारा पाकिस्तान टीम नहीं भेजने के फैसले के बाद नौ मैचों को श्रीलंका में शिफ्ट किया गया। इस बार कुल 13 मैच होने हैं। इसका मतलब है कि मेजबान देश की जमीन पर सिर्फ चार मैच ही खेले जाएंगे। एशिया कप का आयोजन पहली बार 1984 में हुआ था। अब तक इसके 15 संस्करण आयोजित हो चुके हैं, लेकिन तीन टीमें ही चैंपियन बनी हैं।

पाकिस्तान ने पिछली बार 2008 में मेजबानी की थी। 15 साल के बाद उसकी जमीन पर एशिया कप के मैच खेले जाएंगे। पिछली बार जब पाकिस्तान ने मेजबानी की थी तब श्रीलंका ने कराची में भारत को हराकर खिताब पर कब्जा किया था। एशिया कप में अब तक चार मौके ही ऐसे आए हैं जब मेजबान टीम चैंपियन बनी है। 1986 में श्रीलंका, 1990/91 में भारत, 1997 और 2004 में श्रीलंका की टीम मेजबानी करते हुए खिताब जीती थी।

[ad_2]

Source link

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
Pocket
WhatsApp

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *