[ad_1]
![Asian Games: देश के लिए पहला पदक पक्का करने उतरेगी भारतीय महिला क्रिकेट टीम, सेमीफाइनल में बांग्लादेश से सामना Asian Games 2023: India vs Bangladesh Womens Cricket Asian Games semifinals, Smriti Mandhana to ensure medal](https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2023/09/23/asian-games-2023-india-women-vs-bangladesh-women-preview-india-vs-bangladesh-preview-womens-cric_1695484290.jpeg?w=414&dpr=1.0)
स्मृति मंधाना और निगार सुल्ताना
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
हांगझोऊ एशियाई खेलों में रविवार को जब भारतीय महिला क्रिकेट टीम बांग्लादेश के खिलाफ मैदान में उतरेगी तो उसकी नजर भारत के लिए पदक पक्का करने पर होगी। फाइनल में पहुंचने वाली टीम के लिए कम से कम रजत पक्का हो जाएगा। वहीं, कांस्य पदक के लिए सेमीफाइनल में हारने वाली दो टीमों के बीच मुकाबला होगा। रविवार को ही महिला क्रिकेट के दोनों सेमीफाइनल मुकाबले खेले जाएंगे। पहले मैच में स्मृति मंधाना की टीम इंडिया के सामने बांग्लादेश की चुनौती होगी, जबकि दूसरे मैच में पाकिस्तान के सामने श्रीलंका की चुनौती होगी। भारत-बांग्लादेश मैच की शुरुआत सुबह साढ़े छह बजे होगी, जबकि दूसरा मैच दोपहर साढ़े 12 बजे से खेला जाएगा।
[ad_2]
Source link