[ad_1]
एटा सांसद को पदक दिखाते गुलवीर सिंह
– फोटो : स्वयं
विस्तार
चीन के हांगझोऊ में एशियाड के ट्रैक एंड फील्ड के 10 हजार मीटर दौड़ में जनपद अलीगढ के छर्रा के गांव सिरसा निवासी सेना के हवलदार गुलवीर सिंह ने कांस्य पदक जीता। गुलवीर सिंह पदक जीतकर अपने गांव सिरसा पहुंचे। भाजपा के एटा सांसद राजवीर सिंह उर्फ राजू भैया, पूर्व जिलाध्यक्ष देवराज सिंह, भाजयुमो जिलाध्यक्ष धर्मवीर सिंह लोधी ने गांव पहुंचकर गुलवीर सिंह को शॉल उडाकर व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित कर बधाई दी।
सम्मानित करने के उपरान्त एटा सांसद ने गुलवीर सिंह से एशियन खेल में दौड़ के बारे में जानकारी ली। एटा सांसद ने गुलवीर सिंह को बधाई देते हुए कहा कि अतरौली क्षेत्र का बाबूजी कल्याण सिंह के बाद गुलवीर सिंह ने नाम रोशन किया है। आगे भी इसी प्रकार खेलों में प्रदर्शन कर देश व क्षेत्र का नाम रोशन करते रहने का आशीर्वाद दिया।
गांव में बने युवाओं के लिए खेल मैदान, जिससे निखरे प्रतिभा
गुलवीर सिंह ने भाजपा एटा सांसद राजवीर सिंह से सम्मान पाने के उपरान्त गांव खेल मैदान बनाने की मांग रखी और कहा कि खेल मैदान बनने के बाद गांव में युवाओं की प्रतिभा निखरेगी। जिससे मेरे साथ अन्य युवा भी देश के लिए पदक ला सकें। जिस पर एटा सांसद ने ग्राम प्रधान को जगह चिन्हित करने के साथ निधि से खेल मैदान गुलवीर सिंह के नाम से ही बनवाने के लिए आश्वासन दिया।
आर्मी चीफ, पीएम, सीएम से होगी मुलाकात
एटा सांसद के मुलाकात के दौरान गुलवीर सिंह ने बताया कि प्रात: तीन बजे दिल्ली के लिए रवाना हो जायेगें। 9 अक्टूबर को आर्मी चीफ से मुलाकात होगी। 10 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, खेल मंत्री अनुराग ठाकुर से मुलाकात होगी। इसके उपरान्त नबम्बर माह में उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ बुलाया है।
जाट सभा ने गुलवीर का किया स्वागत, पहनाई पगड़ी
रविवार की दुपहर जाट महासभा ने गांव पहुंचकर गुलवीर सिंह का माला पहनाकर व पगड़ी पहनाकर स्वागत किया। इस मौके पर राय सिंह, चोब सिंह प्रधान, चौ. चन्द्रपाल सिंह, मानवेन्द्र चौधरी, गौरव चौधरी, सचिन कुमार, अुर्जन सिंह, दाताराम आदि मौजूद थे।
[ad_2]
Source link