[ad_1]
![Azamgarh: खेत की जोताई के दौरान हादसा, ट्रैक्टर पलटने से चालक की मौत Accident during plowing of the field in azamgarh driver died due to overturning of tractor](https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2023/05/22/750x506/dead-body-of-youth-found-hanging-in-bharatpur-fear-of-suicide_1684767515.jpeg?w=414&dpr=1.0)
सांकेतिक तस्वीर।
विस्तार
आजमगढ़ जिले के सराय मारुफ (छावनी) गांव में खेत की जोताई के दौरान हादसा हो गया। ट्रैक्टर पलटने से चालक की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। हादसे से परिजनों में कोहराम मचा है।
गंभीरपुर थाना के अमिलियां गांव निवासी हरी सरोज (45) वर्ष पुत्र स्व. अभिराज ट्रैक्टर चलाता था। बुधवार रात वह देवगांव कोतवाली के सराय मारुफ (छावनी) में खेत की जोताई करने गया था। देर रात लगभग साढ़े 10 बजे जोताई होने पर वह खेत से ट्रैक्टर बाहर निकाल रहा था। इस दौरान अचानक ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया।
घटना में हरी सरोज ट्रैक्टर के नीचे दब गया। मौके पर जुटे लोगों ने काफी मशक्कत के बाद उसे ट्रैक्टर के नीचे से बाहर निकाला और आननफानन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लालगंज पहुंचाया। जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। हरी सरोज के दो पुत्र प्रकाश और प्रदीप व एक पुत्री अंजू है। अंजू की शादी हो गई है। पत्नी रेशमा समेत अन्य परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
[ad_2]
Source link