[ad_1]
![Azamgarh: एक बार फिर से आजमगढ़ धमकी एटीएस की टीम, कई संदिग्धों के घर छापा, दो युवकों को उठाया ATS team once again raided houses of many suspects in azamgarh](https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2023/09/03/azamgarh_1693763468.jpeg?w=414&dpr=1.0)
आजमगढ़ के सिधारी मुहल्ले में एटीएस टीम का वाहन
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
एक बार फिर से एटीएस की धमक ने यूपी के आजमगढ़ जिले को फिर से सुर्खियों में ला दिया है। रविवार रात लखनऊ एटीएस की टीम ने नगर कोतवाली क्षेत्र के कोट किला और सिधारी मुहल्ले के बबुआन में छापेमारी की। टीम ने दोनों जगहों से एक-एक व्यक्ति को उठाया है।
खुफिया इनपुट के आधार पर टीम ने सीओ सिटी गौरव शर्मा के नेतृत्व में छापेमारी की। सबसे पहले टीम नगर कोतवाली क्षेत्र के कोट किला पहुंची। जहां कई घरों की तलाशी ली और एक संदिग्ध को उठाया। टीम उसे लेकर वहां से रवाना हो गई। नगर कोतवाल राजकुमार सिंह ने किसी को उठाए जाने से इन्कार किया।
इसके बाद टीम सिधारी थाना क्षेत्र के बबुआन मोहल्ले में पहुंची। यहां टीम ने बशर खान के आवास पर छापा मार कर उसे उठाया। मिली जानकारी के अनुसार, बशर खान की लोकेशन से उनके किरायेदार नदीम खान द्वारा किसी को मैसेज भेजने का मामला बताया जा रहा है। वहीं कोट किला से उठाया गया युवक कहीं बशर खान का किरायेदार रहा नदीम खान तो नहीं है, इस संबंध में बताने वाला कोई नहीं। सीओ सिटी गौरव शर्मा ने छापेमारी की पुष्टि की लेकिन उन्होंने किसी की गिरफ्तारी और मामले के संबंध में जानकारी देने से इन्कार कर दिया।
[ad_2]
Source link