[ad_1]
![Azamgarh: मछली मारने गए वृद्ध मौलवी की पोखरी में डूब कर मौत, परिजन कर रहे थे घर आने का इंतजार Old maulavi died due to drowning in who went for fishing in azamgarh](https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2023/07/18/750x506/shahdol-news_1689700887.jpeg?w=414&dpr=1.0)
पानी में डूबने से मौत
– फोटो : सांकेतिक
विस्तार
आजमगढ़ जिले के कोरौली खुर्द गांव स्थित पोखरी पर मछली मारने गए वृद्ध मौलवी की डूब कर मौत हो गई। पोखरी के पास वृद्ध के झोला आदि मिलने पर खोजबीन की गई तो देर रात शव बरामद हुआ। पुलिस को सूचना दिए बगैर ही परिजनों ने पंचनामा कर शव को सुपुर्दे खाक कर दिया।
सरायमीर थाना क्षेत्र के इसरौली गांव निवासी मौलवी अब्दुल फैज (65) शनिवार शाम घर से मछली मारने जाने की बात कह कर निकले थे। मछली मारने के दौरान ही वह पोखरी में डूब गए। देर शाम तक जब वह घर नहीं पहुंचे तो परिजनों ने उनकी खोजबीन शुरू की। पोखरी के पास उनका झोला आदि बरामद हुआ तो परिजनों और ग्रामीणों ने पोखरी में तलाश शुरू कर दी।
देर रात वृद्ध का शव पोखरी से बरामद हुआ। परिजनों के अनुसार मौलवी अब्दुल फैज मछली मारने के शौकिन थे और उन्हें मिर्गी की बीमारी थी। संभवत: मछली मारने के दौरान मिर्गी आ जाने से वे पोखरी में डूब गए। परिजनों ने पुलिस को सूचना दिए गए बगैर शव को लेकर घर आए। रविवार सुबह गांव के कब्रिस्तान में सुपुर्देखाक कर दिया। घटना से परिजनों में कोहराम मच गया।
[ad_2]
Source link