Our Social Networks

Ballia: गंगा में मिला दुपट्टे से बंधे प्रेमी युगल का शव, परिजनों ने कर दिया था पहचानने से इंकार

Ballia: गंगा में मिला दुपट्टे से बंधे प्रेमी युगल का शव, परिजनों ने कर दिया था पहचानने से इंकार

[ad_1]

dead body of lover couple tied with scarf was found in Ganga relatives refused to recognize

गंगा में उतराया मिला प्रेमी युगल का शव (सांकेतिक)
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


गंगा में मंगलवार को उतराए मिले युवक और किशोरी के शवों की हो गई । कानूनी पचड़े से बचने के लिए परिजनों ने शवों को पहचानने से इंकार कर दिया था। पुलिस के काफी समझाने के बाद परिजनों ने शवों की शिनाख्त की। परिजनों ने पुलिस को बताया कि दोनों एक दूसरे को पसंद करते थे, जो परिवार को पसंद नहीं था। आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज कराया गया था। अब पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए बलिया मुख्यालय भेज दिया है।

पुलिस के मुताबिक, नौरंगा गांव निवासी मोहम्मद अवसाद (20) बुआ के घर तिवारी के मिल्की में रहकर पढ़ाई करता था। उसका एक गांव निवासी किशोरी से संबंध हो गया। परिजनों ने इसका विरोध किया। इसके बाद अवसाद 29 जुलाई को किशोरी को लेकर अपने घर चला गया।

बिहार की पुलिस ने किया कार्रवाई से इंकार

इसके बाद खुद को एक ही दुपट्टे से बांधा और गंगा में छलांग लगा दी। दोनों के शव जविइनिया गांव के सामने बिहार की सीमा से बरामद किए गए । शव निकालने के बाद निकटवर्ती थाना शाहपुर जिला भोजपुर की पुलिस को सूचना दी गई। वहां की पुलिस ने किसी भी तरह की कार्रवाई से इंकार कर दिया और कहा कि दोनों यूपी के नौरंगा गांव के सामने गंगा में कूदे हैं।

[ad_2]

Source link

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
Pocket
WhatsApp

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *