[ad_1]
![Banda: एसटीएफ व पुलिस ने एक क्विंटल गांजा पकड़ा, कीमत नौ लाख, दो आरोपी गिरफ्तार Banda: STF and police caught one quintal of ganja, two accused arrested](https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2023/07/16/750x506/kanapara_1689521907.jpeg?w=414&dpr=1.0)
गांजा के साथ गिरफ्तार अभियुक्त
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
उड़ीसा से तस्करी कर डीसीएम में लाया जा रहा गांजा एसटीएफ और बबेरू पुलिस ने रविवार को कमासिन-राजापुर मार्ग पर पकड़ी। पुलिस के अनुसार बरामद गांजा की बाजार में करीब नौ लाख रुपये कीमत होगी। गाड़ी में खाकी रंग से लदे कार्टूनों में गांजा छुपाकर रखा गया था। डीसीएम में सवार दो आरोपियों को पुलिस ने दबोच लिया। जबकि तीन फरार हो गये। पकड़े गए आरोपी मेरठ और गाजियाबाद के बताये गये हैं।
एसटीएफ उत्तर प्रदेश फील्ड यूनिट प्रयागराज के एसआई रणेंद्र कुमार की सूचना पर बबेरू कोतवाल पंकज सिंह ने टीम के साथ बबेरू के कमासिन राजापुर मार्ग पर रविवार को मुरवल के पास नाकाबंदी की थी। इसी दौरान आई डीसीएम को रोका तो उसमें सवार मेरठ के कंकड़ खेड़ा थाना क्षेत्र के नगलावासी गांव निवासी यशपाल सिंह और गाजियाबाद जनपद के भोजपुर थाना के काशी सैदपुर निवासी बिल्ली उर्फ बीर सिंह से पूछताछ की।
[ad_2]
Source link