[ad_1]
![Banke Bihari Mandir: बांकेबिहारी मंदिर में श्रद्धालुओं के लिए जारी हुई एडवाइजरी, बच्चे-बुजुर्ग और बीमार न आएं Advisory issued for devotees in Bankebihari temple children-elderly and sick should not come](https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2023/04/15/750x506/thakara-bkabhara-mathara-ma-kaugdha-thhapa-ma-lina-ma-lga-sharathathhal_1681566354.jpeg?w=414&dpr=1.0)
ठाकुर बांकेबिहारी मंदिर में श्रद्धालु
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
वृंदावन के ठाकुर श्रीबांकेबिहारी मंदिर में हर दिन हजारों की संख्या में भक्त अपने आराध्य के दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं। भक्तों की भीड़ को देखते हुए मंदिर प्रबंधन ने हरियाली तीज पर मंदिर में आने वाले भक्तों के लिए एडवाइजरी जारी की है, जिसमें कहा गया है कि श्रद्धालु अपने साथ छोटे बच्चे, बुजुर्ग, दिव्यांग और मरीजों को मंदिर में न लाएं। इसके साथ ही जेबकतरों और मोबाइल चोरों से भी सावधान किया है।
[ad_2]
Source link