Our Social Networks

BANW vs INDW: बांग्लादेश से पहली बार कोई वनडे मैच हारी भारतीय महिला टीम, ढाका में 40 रन से मिली शर्मनाक हार

BANW vs INDW: बांग्लादेश से पहली बार कोई वनडे मैच हारी भारतीय महिला टीम, ढाका में 40 रन से मिली शर्मनाक हार

[ad_1]

05:08 PM, 16-Jul-2023

भारत की शर्मनाक हार

अनुषा के रन आउट होने के साथ ही भारतीय पारी 113 रन पर सिमट गई है और बांग्लादेश ने पहली बार महिला वनडे क्रिकेट में भारत को हरा दिया है। बारिश से बाधित यह मैच 44-44 ओवर का कर दिया गया था और बांग्लादेश की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 43 ओवर में 152 रन पर सिमट गई थी। इसके जवाब में टीम इंडिया 35.5 ओवर में 113 रन ही बना पाई और डकवर्थ लुईस नियम के तहत 40 रन से यह मैच हार गई।

बांग्लादेश के लिए सबसे ज्यादा 39 रन कप्तान निगर सुल्ताना ने बनाए। वहीं फरगना हक ने 27 रन की पारी खेली। भारत के लिए पहला वनडे खेल रहीं अमनजोत कौर ने चार विकेट लिए। देविका वैद्य को दो और दीप्ति शर्मा को एक विकेट मिला। भारत के लिए सबसे ज्यादा 20 दीप्ति के बल्ले से निकले। अमनजोत कौर और यास्तिका भाटिया ने 15-15 रन का योगदान दिया। बांग्लादेश के लिए मुरफा अख्तर ने चार विकेट लिए। राबिया खान को तीन विकेट मिले। नाहिदा अख्तर और सुल्ताना खातून ने एक-एक विकेट झटके।

टी20 सीरीज 2-1 से जीतने के बाद वनडे सीरीज के पहले मैच में हार भारत के लिए चिंता का विषय है। अगले मैच में टीम इंडिया दमदार वापसी करने की कोशिश करेगी।

04:52 PM, 16-Jul-2023

BANW vs INDW Live: भारत का नौवां विकेट गिरा

102 रन के स्कोर पर भारत का नौवां विकेट गिरा है। पूजा वस्त्राकर सात रन बनाकर आउट हो चुकी हैं। सुल्ताना खातून ने उन्हें निगर सुल्ताना के हाथों कैच कराया। अब देविका वैद्य के साथ अनुषा क्रीज पर हैं।

04:32 PM, 16-Jul-2023

BANW vs INDW Live: 91 रन के स्कोर पर बिखरी भारतीय टीम

एक समय पर भारत ने पांच विकेट पर 91 रन बना लिए थे। इसके बाद इसी स्कोर पर अमनजोत कौर आउट हुईं और टीम इंडिया बिखर गई। स्नेह राणा पहली गेंद में ही मुरफा अख्तर का शिकार बनीं। वह क्लीन बोल्ड हुईं। अगले ओवर की पहली गेंद में दीप्ति शर्मा पवेलियन लौट गईं। दीप्ति ने 20 रन बनाए। राबिया की गेंद पर ऋतु मोनी ने उनका कैच पकड़ा। अब बांग्लादेश की टीम जीत से सिर्फ दो विकेट दूर है।

04:25 PM, 16-Jul-2023

BANW vs INDW Live: भारत का छठा विकेट गिरा

91 रन के स्कोर पर भारत का छठा विकेट गिरा है। अमनजोत कौर 40 गेंद में 15 रन बनाकर आउट हो चुकी हैं। मुरफा अख्तर की गेंद पर निगर सुल्ताना ने उनका कैच पकड़ा। अब दीप्ति शर्मा एक छोर पर अकेली बल्लेबाज हैं और टीम इंडिया की मुश्किल बढ़ती जा रही हैं। दूसरे छोर पर स्नेह राणा उनका साथे देने आई हैं।

03:42 PM, 16-Jul-2023

BANW vs INDW Live: 61 रन पर भारत की आधी टीम पवेलियन लौटी

61 रन के स्कोर पर भारत की आधी टीम पवेलियन लौट चुकी है और अब टीम इंडिया बड़ी मुश्किल में दिख रही है। जेमिमा के रूप में भारत को पांचवां झटका लगा। उन्होंने 26 गेंद में 10 रन बनाए। राबिया ने उन्हें मुर्शिदा के हाथों कैच कराया। अब दीप्ति शर्मा के साथ अमनजोत कौर क्रीज पर हैं।

03:29 PM, 16-Jul-2023

BANW vs INDW Live: भारत का चौथा विकेट गिरा

44 रन के स्कोर पर भारतीय टीम का चौथा विकेट गिरा है। यास्तिका भाटिया 24 गेंद में 15 रन बनाकर आउट हो चुकी हैं। राबिया खान ने उन्हें क्लीन बोल्ड किया। अब जेमिमा रोड्रिग्ज के साथ दीप्ति शर्मा क्रीज पर हैं।

03:11 PM, 16-Jul-2023

IND W vs BAN W Live: हरमनप्रीत कौर आउट

37 रन के स्कोर पर भारत को तीसरा झटका लगा है। कप्तान हरमनप्रीत पांच रन बनाकर आउट हो चुकी हैं। अब यास्तिका भाटिया के साथ जेमिमा रोड्रिग्ज क्रीज पर हैं। हरमनप्रीत के आउट होने के साथ ही टीम इंडिया मुश्किल में पड़ गई है। अब इन दोनों पर टीम इंडिया को मुश्किल से निकालने की जिम्मेदारी है। 11 ओवर के बाद भारत का स्कोर तीन विकेट पर 41 रन है।

03:03 PM, 16-Jul-2023

IND W vs BAN W Live: प्रिया पुनिया फेल

30 रन के स्कोर पर भारत का दूसरा विकेट गिरा है। प्रिया पुनिया 27 गेंद में 10 रन बनाकर आउट हो चुकी हैं। मुरफा अख्तर की गेंद पर मुर्शिदा खातून ने उनका कैच कपड़ा। अब यास्तिका भाटिया के साथ कप्तान हरमनप्रीत कौर क्रीज पर हैं।

02:49 PM, 16-Jul-2023

IND W vs BAN W Live: भारत की अच्छी शुरुआत

बांग्लादेश के 152 रन के जवाब में भारतीय टीम ने अच्छी शुरुआत की है। स्मृति मंधाना 12 गेंद में 11 रन बनाकर पवेलियन लौट गईं, लेकिन इसके बाद प्रिया पुनिया और यास्तिका भाटिया ने अच्छी बल्लेबाजी की है। मंधाना को मुरफा अख्तर ने निगर सुल्ताना के हाथों कैच कराया। यास्तिका और प्रिया के बीच उपयोगी साझेदारी के चलते सात ओवर के बाद भारत का स्कोर एक विकेट पर 29 रन है।

01:55 PM, 16-Jul-2023

IND W vs BAN W Live: बांग्लादेश का स्कोर 150 रन के पार

आठ विकेट के नुकसान पार बांग्लादेश का स्कोर 150 रन के पार जा चुका है। अंत के ओवरों में फाहिमा और मुरफा की सूझ-बूझ भरी बल्लेबाजी ने उनकी टीम को बेहतर स्थिति में पहुंचा दिया है। 43 ओवर के बाद बांग्लादेश का स्कोर 152/9 है। मुरफा अख्तर रन आउट हो चुकी हैं।  वहीं, सोरना अख्तर रिटायर आउट हो चुकी हैं। इस वजह से बांग्लादेश की पारी समाप्त हो चुकी है। बारिश की वजह से यह मैच 44-44 ओवर का कर दिया गया है, लेकिन बांग्लादेश की टीम 43 ओवर में ही 152 रन पर सिमट गई है। 

बांग्लादेश के लिए सबसे ज्यादा 39 रन कप्तान निगर सुल्ताना ने बनाए। वहीं, फरगना हक ने 27 रन की पारी खेली। भारत के लिए अमनजोत कौर ने डेब्यू मैच में ही चार विकेट लिए। देविका वैद्य को दो और दीप्ति शर्मा को एक विकेट मिला।

01:49 PM, 16-Jul-2023

BANW vs INDW Live: बांग्लादेश के आठ विकेट गिरे

142 रन के स्कोर पर बांग्लादेश के आठ विकेट गिर चुके हैं। देविका वैद्य ने सुल्ताना खातून को 16 रन के स्कोर पर क्लीन बोल्ड किया। अब फाहिमा खातून और मुरफा अख्तर क्रीज पर हैं। 41 ओवर के बाद बांग्लादेश का स्कोर आठ विकेट पर 143 रन है।

01:28 PM, 16-Jul-2023

BANW vs INDW Live: बांग्लादेश का सातवां विकेट गिरा

116 रन के स्कोर पर बांग्लादेश का सातवां विकेट गिरा है। रूबिया खान 11 गेंद में 10 रन बनाकर आउट हो चुकी हैं। अमनजोत कौर ने उन्हें स्मृति मंधाना के हाथों कैच कराया। इस मैच में यह उनकी चौथी सफलता है। 36 ओवर के बाद बांग्लादेश का स्कोर 125/7 है।

01:26 PM, 16-Jul-2023

BANW vs INDW Live: बांग्लादेश का छठा विकेट गिरा

106 रन के स्कोर पर बांग्लादेश का छठा विकेट गिरा है। नादिया अख्तर 15 गेंद में दो रन बनाकर आउट हो चुकी हैं। दीप्ति शर्मा ने उन्हें स्मृति मंधाना के हाथों कैच कराया। अब फातिमा खातून और रूबिया खान क्रीज पर हैं।

01:08 PM, 16-Jul-2023

BANW vs INDW Live: सुल्ताना 39 रन बनाकर आउट

103 रन के स्कोर पर बांग्लादेश की आधी टीम पवेलियन लौट चुकी है। कप्तान सुल्ताना 39 रन बनाकर आउट हुईं। अमनजोत कौर ने उन्हें विकेटों के सामने फंसाया। यह डेब्यू मैच में अमनजोत का तीसरा विकेट है। अब बांग्लादेश के लिए 150 रन का आंकड़ा पार करना भी मुश्किल होगा।

01:06 PM, 16-Jul-2023

BANW vs INDW Live: बांग्लादेश का स्कोर 100 रन के पार

चार विकेट के नुकसान पर बांग्लादेश का स्कोर 100 रन के पार जा चुका है। निगर सुल्ताना एक छोर पर संभलकर खेल रही हैं और अर्धशतक के करीब पहुंच गई हैं। 30 ओवर के बाद बांग्लादेश का स्कोर 103/4 है।

[ad_2]

Source link

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
Pocket
WhatsApp

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *