Our Social Networks

Bareilly: ट्रक मालिक को हत्या की धमकी, आरोपी बोले- लल्ला गद्दी के जेल से बाहर आते ही तुम्हारा मर्डर करा देंगे

Bareilly: ट्रक मालिक को हत्या की धमकी, आरोपी बोले- लल्ला गद्दी के जेल से बाहर आते ही तुम्हारा मर्डर करा देंगे

[ad_1]

Two accused threatened to kill the truck owner in Bareilly

पीड़ित ने बारादरी में दर्ज कराई रिपोर्ट
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


बरेली के बारादरी थाना क्षेत्र में रहने वाले ट्रक मालिक से दो लोग चालीस हजार रुपये प्रतिमाह के किराये पर ट्रक चलाने को ले गए। दो महीने बाद किराया देना बंद कर दिया। फिर आरोपियों ने जेल में बंद लल्ला गद्दी के जरिये हत्या कराने की धमकी दे डाली। आरोपियों पर रिपोर्ट कराई गई है।

सूफी टोला निवासी शादाब के परिचित बदायूं निवासी जिलानी और एटा निवासी नीरज ने उनके घर आकर बताया कि तुम्हारा ट्रक चालीस हजार रुपये प्रतिमाह पर चलवा देंगे। दोनों की बातों में फंसकर शादाब ने दोनों को ट्रक दे दिया। दो महीने तक ट्रक का किराया शादाब को दिया गया। इसके बाद किराया देना बंद कर दिया। किराया मांगने पर दोनों टालमटोल करने लगे। 

ये भी पढ़ें– Budaun News: दातागंज में शाहजहांपुर रोड किनारे बनीं दुकानों पर चला बलडोजर, दुकानदारों में खलबली

शादाब के घर पहुंचकर जिलानी और नीरज ने उसे झूठे मुकदमे में जेल भिजवाने की धमकी दी। दोनों शादाब की लात घूसों से पिटाई करने लगे। कहा कि लल्ला गद्दी के जेल से बाहर आते ही तुम्हारा मर्डर करा देंगे। किराया नहीं मिलने के कारण ट्रक की किश्तें भी जमा नही हो पाई हैं। शादाब की शिकायत पर बारादरी थाने में रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।

[ad_2]

Source link

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
Pocket
WhatsApp

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *