[ad_1]
![Bareilly News: पति ने फोन पर भेजे अश्लील मैसेज, पत्नी ने दर्ज कराई रिपोर्ट; जानें क्या है पूरा मामला wife filed FIR against husband for sending obscene messages on phone](https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2023/06/01/750x506/chatting-demo_1685618378.jpeg?w=414&dpr=1.0)
सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
बरेली के नवाबगंज में दहेज की मांग पूरी न होने पर पति ने पत्नी को घर से निकाल दिया। अब वह पत्नी और उसके पिता के मोबाइल फोन पर भद्दे और अश्लील मैसेज भेज रहा है। पीड़िता ने पति के खिलाफ थाना नवाबगंज में रिपोर्ट दर्ज कराई है।
एक गांव की युवती का निकाह हाफिजगंज थाना क्षेत्र के गांव में ढाई वर्ष पहले हुआ था। पति दहेज को लेकर खुश नहीं था। वह आए दिन पत्नी को पीटता रहता था। पति ने विवाहिता को पीटकर घर से निकाल दिया।
ये भी पढ़ें- रॉन्ग नंबर पर हुआ प्यार: नाबालिग लड़की ने कर दीं हदें पार, 550 किमी दूर से आई प्रेमी के घर
इसके बाद विवाहिता मायके में रहने लगी और पति के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करा चुकी है। इससे नाराज पति पत्नी और उसके पिता के मोबाइल पर मैसेज कर प्रताड़ित कर रहा है। पति अबरार अहमद के खिलाफ थाना नवाबगंज में रिपोर्ट दर्ज कराई है।
[ad_2]
Source link