[ad_1]
![Bareilly News: बरेली जंक्शन के इंस्पेक्टर आरपीएफ और कैंट के चौकी इंचार्ज सस्पेंड, इसलिए हुई कार्रवाई Inspector RPF of Bareilly Junction and chowki incharge of Cantt suspended](https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2023/01/19/bareilly-junction_1674115867.jpeg?w=414&dpr=1.0)
बरेली जंक्शन
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
बरेली जंक्शन पर अवैध वेंडरों के खिलाफ कार्रवाई न करने पर आरपीएफ इंस्पेक्टर अभिषेक बिजारणियां और चौकी इंचार्ज कैंट धर्मेंद्र सिंह फंस गए। प्रथम दृष्टया उन पर आरोपों को सही पाया गया है। इसके बाद सीनियर कमांडेंट आरपीएफ शनमुगा वडिवेल ने दोनों को सस्पेंड करते हुए मुरादाबाद मुख्यालय से अटैच कर दिया है। जंक्शन आरपीएफ थाने का चार्ज फिलहाल मनोज सिंह को दिया गया है।
जंक्शन आरपीएफ थाने में तैनाती के दौरान अभिषेक बिजारणियां का कार्यकाल बेहतर रहा था। पिछले महीनों उनको एक विशेष जांच के सिलसिले में हैदराबाद भी भेजा गया था। हालांकि, अधीनस्थों पर कम सख्ती रखने को लेकर कई बार सवाल भी उठे। अवैध वेंडरों के खिलाफ कार्रवाई न करने पर नप गए।
[ad_2]
Source link