[ad_1]
![Bengal: TMC कार्यकर्ताओं की 50 बसें कोलकाता से दिल्ली के लिए रवाना, अभिषेक बनर्जी बोले- शांतिपूर्ण होगा आंदोलन 50 buses carrying TMC volunteers start out from Kolkata for Delhi demonstration](https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2023/09/30/tmc-workers_1696089126.jpeg?w=414&dpr=1.0)
TMC Workers
– फोटो : Social Media
विस्तार
पश्चिम बंगाल में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ता, पदाधिकारी और मनरेगा कार्ड धारक केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करने के लिए शनिवार को यहां से रवाना हो गए हैं। इसकी जानकारी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव और सांसद अभिषेक बनर्जी ने दी। पहले सभी को ट्रेन से दिल्ली जाना था लेकिन जिस ट्रेन से कार्यकर्ताओं को दिल्ली जाना था, वह रद्द हो गई है।
[ad_2]
Source link