[ad_1]
पूर्व विजय मिश्र के करीबी पर शिकंजा
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
दुष्कर्म, हत्या, लूट, रंगदारी सहित कुल 83 मामलों में आगरा जेल में निरुद्ध पूर्व विजय मिश्र पर शासन का शिकंजा लगातार कसता जा रहा है। शासन व जिला प्रशासन की ओर से पूर्व विधायक सहित करीबियों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है। बुधवार को जिला मजिस्ट्रेट गौरांग राठी की अदालत ने विजय मिश्र के करीबी सतीश मिश्रा की प्रयागराज जिले के अल्लापुर में स्थित दो मंजिला इमारत को कुर्क करने का आदेश दिया। सतीश को पूर्व विधायक का दाहिना हाथ माना जाता है।
प्रयागराज के हंडिया के खपटिहा निवासी सतीश मिश्रा ने अपनी पत्नी वैशाली मिश्रा व सास माधुरी देवी निवासी तुलापुर सिकंदरा, फूलपुर के नाम पर खरीदा था। आरोप है कि सतीश मिश्रा ने उक्त दो मंजिला इमारत को अपने आर्थिक, भौतिक व अनुचित दुनियाबी लाभ के लिए स्वयं व गैंग लीडर के प्रभाव का प्रयोग कर आपराधिक कृत्यों के अर्जित धन को वैध रूप देने के लिए खरीदा था।
कुर्क किए जाने वाले भवन की अनुमानित कीमत आठ करोड़ 25 लाख रुपये आंकी गई है। पुलिस अधीक्षक डॉ. मीनाक्षी कात्यायन ने बताया कि पूर्व विधायक विजय मिश्र गैंग का सक्रिय सदस्य सतीश मिश्रा 2007 से अपराध जगत में सक्रिय रहकर अपराध कारित करता रहा है।
[ad_2]
Source link