[ad_1]
![BHU News: परीक्षा नियंता को धमकी देने के आरोप में चार छात्रों पर केस, पीएचडी नियमावली के विरोध में धरना जारी Case against four students for threatening exam controller protest continues against PhD Entrance rules](https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2023/10/07/varanasi_1696693502.jpeg?w=414&dpr=1.0)
बीएचयू के केंद्रीय कार्यालय पर छात्रों का प्रदर्शन
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
बीएचयू केंद्रीय कार्यालय पर शोध प्रवेश परीक्षा के लिए जारी नियमावली को लेकर धरना देने वाले चार छात्रों पर परीक्षा नियंता के साथ दुर्व्यवहार और धमकी देने के मामले में मुकदमा दर्ज किया गया है। चीफ प्रॉक्टर आफिस में तैनात सहायक सुरक्षा अधिकारी की तहरीर पर लंका थाने में छात्र क्षितिज कुमार उपाध्याय, श्वेतम उपाध्याय, दर्शित पांडेय और अभिषेक उपाध्याय के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है।
विश्वविद्यालय में शोध प्रवेश परीक्षा को लेकर बनी नियमावली पर सवाल उठाते हुए छात्र विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। अनिश्चितकालीन धरने के साथ ही छात्रों ने अब अनशन भी शुरू कर दिया है। सहायक सुरक्षा अधिकारी की तहरीर के अनुसार, 10 अक्तूबर को धरनारत छात्रों की विश्वविद्यालय प्रशासन के साथ एलडी गेस्ट हाउस में बैठक थी।
इसमें चीफ प्रॉक्टर के साथ ही कुलगुरू, परीक्षा नियंता, छात्र अधिष्ठाता सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे। चार छात्रों को वार्ता के लिए बुलाया गया। बातचीत के लिए गए छात्रों के कई छात्र कमरे में आ गए। इस दौरान चीफ प्रॉक्टर के साथ दुर्व्यवहार करने के साथ मांगें माने जाने का दबाव बनाने लगे। इसके साथ ही जान से मारने की धमकी दी।
[ad_2]
Source link